आधे दौर के प्रचार अभियान की समाप्ति पर दिग्गज अपना रहे हैं कन्फर्ट जोन

औटवा। लिबरलस, कंसरवेटिवस और न्यू डेमोक्रेटस के प्रमुख उम्मीदवार व अन्य क्षेत्रों से इन पार्टियों के उम्मीदवार आधे दौर का प्रचार खत्म होने के पश्चात कन्फर्ट जोन के अंतर्गत अपना प्रचार कर रहे हैं, जिससे किसी भी मिथ्या बात को लेकर विपक्षी कैनेडा में उनकी पार्टी पर आरोप लगाएं। लिबरल प्रमुख जस्टीन ट्रुडो ने अपने प्रचार अभियान का आरंभ गन वायलेंस को नियंत्रण करने के लिए कारगर नीतियों के निर्माण को  लेकर किया। उनके अनुसार केंद्र सरकार ने देश में से हिंसा की समाप्ति के लिए समय-समय पर धन मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे देश में हिंसा की समाप्ति हो सके और शांति बहाल के कारण विदेशी पर्यटक कैनेडा आ सके, केंद्र के इस प्रयास से न केवल पर्यटन उद्योग विकसित होगा बल्कि देश में रोजगार का भी सृजन होगा। ट्रुडो ने अपनी गन वायलेंस नीति को कंसरवेटिव की नीति से अधिक कारगर बताया और कहा कि इससे देश को अधिक लाभ होगा और भविष्य में इसकी सफलता को लेकर उन्होंने अपनी प्रबल संभावना भी व्यक्त की और कहा कि अब कैनेडियन जानते हैं कि उनकी भलाई किसमें हैं। वहीं दूसरी ओर कंसरवेटिव प्रमुख शीयर ने अपनी व्हाईटबाय, ओंटेरियो यात्रा के दौरान जमकर प्रचार किया। उन्होंने लोगों से कहा कि कंसरवेटिवस सदैव ही लोगों की भलाई चाहते हैं, इसलिए उन्होंने प्रारंभ से ही लिबरलस की कर-नीति का विरोध किया, इससे किसी भी करदाता को कोई लाभ नहीं होगा और साथ में देश पर ऋण भी बढ़ जाएगा, जबकि शीयर ने कहा कि हमारी सरकार की कर नीति अधिक प्रभावशाली हैं और भविष्य में देश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि विक्लांगजनों के कल्याण के लिए लिबरलस ने कोई भी नीति की व्याख्या नहीं की जिससे विक्लांगों को स्वयं और ऐसे पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को हमेशा एक चिंता सताती है कि उनके बच्चों का भविष्य क्या होगा, इसके लिए भी कंसरवेटिवस एक नई योजना को प्रसारित करेंगे, जिसका सीधा लाभ विक्लांगों को मिलेगा और वित्तीय अनुदान से इन लोगों की दशा में भी अधिक सुधार हो सकेगा। एनडीपी सिंह ने ब्रिटीश कोलम्बिया में एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह ने अपने चुनावी प्रचार में वादा किया कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह अवश्य ही वेस्ट-कोस्ट के विकास के लिए 100 मिलीयन डॉलर का अनुदान जारी करेंगे, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं के विकास हेतु कार्य किया जा सके। इस विकास के आधार पर युवाओं को अपराध की ओर रुख करने से रोका जा सकेगा और विकास की ओर अग्रसर किया जा सकेगा। लिबरलस के प्लेटफॉर्म की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि इसमें नई निवेशों का तो बढ़ाचढ़ाकर उल्लेख हैं, परंतु धन आगम का कोई भी जिक्र नहीं इससे यह कैसे संभव हो सकेगा कि विकास के लिए धन कहां से अर्जित होगा और सरकार उसके लिए क्या करेंगी? इन योजनाओं से स्पष्ट प्रतीत होता है कि लिबरलस भविष्य में देश को और अधिक घाटे का बजट देने वाली हैं जिसका पूरा भार करदाताओं पर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2015 में लिबरलस पार्टी सत्ता में आई तो उन्होंने वादा किया था कि वह 10 बिलीयन डॉलर के घाटे को संतुलित करने का प्रयास करेगी, परंतु इतने वर्ष के पश्चात अभी भी देश का घाटा उतना ही हैं, इसमें कोई प्रभाव नहीं हो सका हैं, जिसके लिए सरकार के विषय में जनता को पुन: विचार करना होगा।

You might also like

Comments are closed.