मतों की लड़ाई को आरंभ रखते हुए ट्रुडो, शीयर और जस्टीन पहुंचे टोरंटो जबकि सिंह ने अभी तक बी.सी. को नहीं छोड़ा
औटवा। एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह का ब्रिटीश समुदाय से प्रेम जग-जाहिर हो रहा हैं, जहां अन्य प्रमुख पार्टियां देश में घूम-घूम कर अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं और एक दिन में देश के अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर जगमीत सिंह ने पिछले कई दिनों से ब्रिटीश कोलम्बिया में अपनी पार्टी के व्याखित प्रचार में लगे हुएं हैं। सिंह ने आज सुबह एक बड़ी योजना की घोषणा की और कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती हैं तो वह अवश्य ही सभी लाभार्थियों के लिए कुछ न कुछ अवश्य लाएं थे। ज्ञात हो कि सभी प्रमुख पार्टियों के दिग्गजों ने अपने संबोधन में जनता के हितों की चर्चा की है। वहीं लिबरल उम्मीदवार जस्टीन ट्रुडो और कंसरवेटिव प्रमुख एंड्रू शीयर ने नई घोषणाओं से अपने प्रचार को नया मोड़ दिया, जहां ट्रुडो ने गन-वायलेंस को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की, वहीं शीयर ने टोरंटो के एक्जीबिशन ग्राउन्ड की घोषणा की। ग्रीन पार्टी की नेता एलीजाबेथ मै ने अपनी घोषणा में रायरसन यूनिवर्सिटी के अंदर पोस्ट-सैकेन्ड्री शिक्षा के आरंभ की बात को स्वीकारा, जिससे कैनेडियनस को इसके लिए अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा जबकि पीपुलÓस पार्टी के प्रमुख मैक्सीमे बरनीयर ने अपनी घोषणा में लघु व्यवसाईयों को लक्ष्य बनाया और कहा कि यदि केंद्र सरकार के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होता हैं तो वह अवश्य ही देश के लघु-व्यवसाय को बढ़ाने का कार्य करेंगे और समय-समय पर आने वाली रुकावटों को दूर करके देश के लघु व्यवसाय को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
Comments are closed.