एयर कैनेडा ने 737 मैक्स की सेवाएं 14 फरवरी तक बंद की

– हजारों यात्रियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
मॉन्ट्रीयल। ताजा जानकारी के अनुसार एयर कैनेडा द्वारा बोईंग 737 मैक्स की सेवाओं को आगामी 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि  इसका प्रभाव हजारों यात्रियों पर पड़ सकता हैं, सूत्रों के अनुसार देश की सबसे बड़ी हवाई सेवाओं का प्रबंध करने वाली संस्था के 24 जेटलाईनरों को 8 जनवरी तक कार्य करना था, जिसे स्थगित कर दिया गया हैं। बोईंग के अधिकारियों का कहना है कि चौथी तिमाही के लिए जेटस के सॉफ्टवेयरों में बदलाव की अनुमति केंद्रीय अधिकारियों द्वारा दे दी गई थी, परंतु अब इसके लिए समय सीमा निश्चित कर दी गई हैं जिससे परेशानी बढ़ गई है। इस देरी के कारण एयर कैनेडा के मैक्स 8 की सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद करने का प्रावधान पारित किया गया है। माना जा रहा है कि बोईंग की वैश्विक सेवाओं के अंतर्गत गत 5 माह में दो बड़ी दुर्घटनाओं के कारण भी यह सख्ती अपनाई गई हैं। मुख्य अधिकारी ने बताया कि वैलेन्टाईन डे के पश्चात इसके कार्यकाल के विस्तार पर उसी समय गौर किया जाएगा, बोईंग की अनुपस्थिति में एयर कैनेडा दूसरी कंपनियों की हवाई सेवाओं को मौका देगा जिसके अंतर्गंत एयर कैनेडा की नैरॉ-बोडी फ्लीट को तैयार किया गया हैं जिसमें एक बार में लगभग 11,000 यात्री सफर कर सकते है। ज्ञात हो कि वेस्टजेट ने भी अपनी आगामी घोषणा में 737 मैक्स की सेवाओं को आगामी 5 जनवरी तक के लिए हटा दिया है।

You might also like

Comments are closed.