चेन्नई एक्सप्रेस को पटरी से उतारेगी राज ठाकरे की पार्टी
मुंबई। अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को सुपरहिट कराने के लिए प्रमोशन में जी-जान से जुटे शाहरुख खान की मेहनत पर पानी फिर सकता है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस किंग खान की पार्टी पर पानी फेर सकती है। एमएनएस ने चेन्नई एक्सप्रेस को रिलीज न होने देने की धमकी दी है।
दरअसल, एमएनएस के नेता इस बात से नाराज हैं कि चेन्नई एक्सप्रेस की वजह से 19 जुलाई को रिलीज हुई मराठी फिल्म दुनियादारी को स्क्रीन नसीब नहीं हो पाएंगी। दुनियादारी महाराष्ट्र के कई सिंगल स्क्रीन थिएटरों में चल रही है और चेन्नई एक्सप्रेस के लिए इसके निर्माताओं ने दुनियादारी के शो में से प्राइम स्लॉट की मांग की है। यही बात एमएनएस को नागवार गुजरी।
एमएनएस की सिनेमा यूनिट के अध्यक्ष एमपी खोपकर ने कहा, अगर चेन्नई एक्सप्रेस के निर्माता इसके लिए पहले से चल रही किसी दूसरी फिल्म को रोकेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के लोग इससे अपने तरीके से निपटेंगे।
खोपकर का कहना है कि उन्होंने सभी स्क्रीन सिनेमाघरों समेत दूसरे सिनेमाघर मालिकों को पत्र लिखकर कहा है कि चेन्नई एक्सप्रेस के लिए मराठी फिल्म दुनियादारी को न हटाया जाए।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान चूंकि विदेश में हैं इसलिए उन्होंने रोहित शेट्टी को राज ठाकरे को मनाने के लिए उनके घर भेजा है। शेट्टी दुनियादारी की टीम से भी बातचीत कर चुके हैं। इससे पहले शाहरुख को अपनी फिल्म माई नेम इज़ खान को लेकर शिवसेना की तरफ से काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।
Comments are closed.