मीनिंगफुल सिनेमा बनाऊंगा: जॉन अब्राहम

John-Abraham_27
मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम मानते हैं कि पब्लिक को उनकी एक्शन इमेज बहुत पसंद है। इसी वजह से उनकी फोर्स और शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्में सफल रही हैं, लेकिन, बात जब अपने बैनर की आती है तो जॉन अपनी इस छवि को इनकैश नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह अपने बैनर से सिर्फ मीनिंगफुल फिल्में ही बनाएंगे। इस कड़ी में उनकी अगली पेशकश है मद्रास कैफे।
जॉन के मुताबिक, दूसरे प्रोड्यूसर्स के काम में वह हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं इस वजह से वह उनके कहने के मुताबिक काम करते हैं। वेलकम बैक में भी वह एक आउट एंड आउट किरदार निभा रहे हैं, पर अपने प्रोडक्शन की फिल्मों को लेकर उनकी सोच स्पष्ट है। जॉन अब्राहम प्रोडक्शंस बैनर तले वह मीनिंगफुल काम करेंगे। मसलन विकी डोनर के बाद उसका सीक्वल बनाने के लिए लोगों ने दवाब बनाया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। जॉन चाहते हैं कि जब तक कोई फिल्म पूरी तरह से लिखी हुई उनके पास न आए, किसी भी तरह के प्रोडक्शन लेवल पर वह नहीं जाएंगे। उनके लिए स्क्रिप्ट ही प्रॉपटी है। अब जॉन की समझदारी को कौन नहीं पसंद करेगा कि माने पैसा बाहर से कमाओ और अपनी दुकान की गुडविल बढ़ाओ।

You might also like

Comments are closed.