नई सरकार के निर्माण हेतु अनुभवी राजनेताओं से सलाह ले रहे हैं ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपनी नई सरकार के निर्माण हेतु दो अनुभवी राजनेताओं को चुना और उनकी सलाह के अनुसार आगे की कार्य योजना तैयार करने का विचार कर रहे हैं। इसमें से पहले हैं एनी मक्लेलन जोकि पूर्व लिबरल उप प्रधानमंत्री के पद पर भी कार्य कर चुके हैं और दूसरे हैं इसाबेल हुडन जोकि फ्रांस में कैनेडा के राजदूत के रुप में कार्य कर चुके है। प्रधानमंत्री नई सरकार के निर्माण में इनके अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो इनकी सलाह पर ही सरकार की नई टीम का भी चयन हो सकता हैं, इसके अलावा देश की महत्वपूर्ण परिवहन योजनाओं और प्रधानमंत्री कार्यालय की रुप रेखा भी तैयार की जाएगी। ज्ञात हो कि ट्रुडो ने इससे पूर्व भी अपने प्रथम कार्यकाल में मक्लेलन की सलाह ली थी, जोकि कारगर साबित हुई। पिछले चार सालों में ट्रुडो से शासन को देश में ही नहीं अपितु दुनिया में भी सराहा गया, उनके वित्तीय योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचा और आज कैनेडा एक मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ खड़ा हुआ है। हुडन के बारे में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि वह क्यूबेक में एक प्रख्यात बिजनेस लीडर हैं और अभी हाल ही में इन्होंने जी7 काउन्सिल में सार्थक भूमिका निभाई, जिनके अनुभव को इस बार सरकार ने अपनी वित्तीय योजना के लिए प्रयोग करना उचित समझा। अपने पिछले कार्यकाल में ट्रुडो ने दीर्घकालीन सिविल सर्वेंट पीटर हार्डर को शामिल किया था, जिन्हें बाद में सीनेट में भी शामिल किया गया। गौरतलब है कि इस बार लिबरल को 157 सीटें मिली जबकि पूर्ण बहुमत के लिए उन्हें 170 सीटों की आवश्यकता थी, इसलिए 13 सीटों की कमी के लिए भी उचित पार्टी के लोगों को चुनना भी ट्रुडो के लिए एक कठिन कार्य होगा, इसलिए उन्होंने अनुभवी लोगों को इस कार्य में शामिल करना उचित समझा हैं। माना जा रहा है कि आगामी 20 नवम्बर को ट्रुडो अपनी दूसरी पारी का आरंभ करेंगे। परंतु इस बार ट्रुडो अपने कई हाई-प्रोफाईल मंत्रियों के बिना नई कैबीनेट का आरंभ करेंगे, जिसे भरना उनके लिए एक कठिन कार्य होगा।

You might also like

Comments are closed.