ओंटेरियो लिबरल नेतृत्व के लिए अर्थर पोट्स ने अपना नाम वापस लिया

टोरंटो। ओंटेरियो लिबरल पार्टी में नेतृत्व की दौड़ के लिए पुन: हलचल आरंभ हो गई हैं, ज्ञात हो कि पांच दिन पहले ही पूर्व बैकबेंचर ने अपना नाम नेतृत्व के लिए नामांकित किया था, जिसे आज उन्होंने घोषणा के साथ वापस ले लिया। पोट्स ने माना कि ओंटेरियो में लिबरलस की पकड़ कमजोर होती जा रही हैं, इसके लिए मौजूदा स्थितियां कारण हैं, जिसे सुधारना होगा। उन्होंने यह भी माना कि पहले इन स्थितियों में सुधार के पश्चात ही पार्टी का नेतृत्व संभाला जा सकता हैं और इस समय उनकी स्थिति ऐसी नहीं कि वह स्वयं इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल सके। उन्होंने यह भी माना कि पूर्व प्रीमियर कैथलीन वीन के पश्चात पूर्व कैबीनेट मंत्री माईकल कोटेऊ ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो उनकी विरासत संभाल सकते है। ज्ञात हो कि इस दौड़ में पूर्व कैबीनेट मंत्री स्टीवन डेल डुका और मित्जी हंटर भी शामिल हैं, इसके अलावा केटी ग्राहम और एल्वीन टेडजू भी उम्मीदवारों के रुप में शामिल है।

You might also like

Comments are closed.