परिवहन विस्तार के लिए काउन्सिल ने दी मान्यता
– राज्य के साथ मिलकर विस्तार कार्यों को किया जाएगा पूर्ण
टोरंटो। टोरंटो सिटी काउन्सिल ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि सिटी जल्द ही प्रांत के साथ मिलकर राज्य के परिवहन विस्तार को अंजाम देगी जिसमें रिलीफ लाईन को भी शामिल किया गया हैं। मंगलवार को हुए मतदान में इस प्रस्ताव को 22-3 मतों से पारित कर दिया गया। इस डील में सिटी स्टाफ, राज्य अधिकारी के साझेदारी में कार्यों को किया जाएगा। मेयर जॉन टोरी ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष के अंत से इस कार्य को प्रारंभ किया जाएगा और सिटी के सभी भागों में समान रुप से परिवहन विकास के कार्यों को सुचारु रुप से विकसित किया जाने का प्रावधान है। इस डील में सबसे पहले लाईन 2 स्कारबरो सबवे एक्सटेंशन और द ओंटेरियो लाईन-जिसे प्रीमियर डाग फोर्ड ने पुन: योजनाबद्ध किया हैं। टोरी ने आगे कहा कि इस नए रुट में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे यातायात की सुगमता के साथ साथ व्यापार को भी प्रगति मिले और इससे रोजगार में भी वृद्धि हो सके। दोनों महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सिटी के अनुसार अनुमानित खर्चा 5 बिलीयन डॉलर होगा, जिसे साझा रुप से प्रयोग किया जाएगा।
50 से अधिक बैठकों के पश्चात सहमति बनी डील पर :
टोरी ने बताया कि इस डील के लिए राज्य अधिकारियों के साथ 50 से अधिक बैठकों का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात आम सहमति बन सकी और अब इस विलंभ को पूरा करने के लिए दोनों पक्ष जल्द से जल्द इसे आरंभ करने पर विचार कर रहे है। उन्होंने बताया कि हम सब पब्लिक सर्वेंट हैं और लोगों की सुगमता के लिए चुने गए हैं, इसलिए यदि समय पर परिवहन विस्तार किया गया तो इसका लाभ सिटी ऑफ काउन्सिल और प्रीमियर डाग फोर्ड की सरकार को मिलेगा।
फोर्ड ने केंद्रीय अनुदान की बात मानी :
प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि यह एक एतिहासिक दिन हैं जब दोनों पक्ष एक बहुत बड़ी डील के लिए सहमत हुए हैं और साझा रुप से कार्य करके इसे जल्द ही पूरा करेंगे यह विश्वास हैं, इसके लिए केंद्र सरकार को भी आगे आना होगा और वित्तीय मदद से इस कार्य को पूर्ण करने में मदद करनी होगी। फोर्ड ने आगे कहा कि हमने प्रस्ताव को केंद्र के पास भेजने की योजना बना ली हैं और नई सरकार के कार्य भार संभालने के पश्चात ही इसे पारित होने के लिए भेजा जाएगा।
Comments are closed.