विवादित ब्लॉग के विरोध पर उतरे ट्रान्स प्रदर्शनकारी
टोरंटो। टोरंटो लाईब्रेरी ब्रान्च के सामने आज सैकड़ो ट्रान्स प्रदर्शनकारियों ने महिला लेखिका मेघन मुरफाई के विवादित ब्लॉग के विरोध में प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि मुरफाई ने गत दिनों महिला के अधिकारों को लेकर विवादित बयान दिया, उन्होंने माना कि महिलाओं के अधिकारों को दबाकर ट्रान्सजेंडरों को उनके समान अधिकार दिए जा रहे हैं जोकि गलत हैं, कैनेडा में ट्रान्सजेंडरस और महिलाओं को समान श्रेणी में रखना अनुचित हैं, इससे महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रान्स जेंडर संस्थाओं का मानना है कि अधिकारों में परिवर्तन करना देश में रह रहे लाखों ट्रान्स जेंडरों के साथ अन्याय होगा। गौरतलब है कि इस बयान के पश्चात कई प्रदर्शनकारियों का मानना है कि विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी बड़ी लेखिका इस प्रकार की भेदभाव नीति को अपनाएंगी। ज्ञात हो कि कोई भी ट्रान्स जेंडर कभी भी महिला विरोधी नहीं हो सकता, महिलाओं के प्रति इस प्रकार की मिथ्या बातें फैलाने की अपेक्षा सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करना आवश्यकत हैं। प्रदर्शन कारियों में से एक महिला ट्रान्स जेंडर का मानना है कि हमें इस प्रकार से दबाया नहीं जा सकता, हम सभी नियमों का उचित प्रकार से पालन कर रहे हैं और जनता को समझना होगा कि जिस प्रकार से महिलाएं कोई भी कार्य करने के लिए दूसरों की सहायता की आवश्यकता होती हैं, उसी प्रकार ट्रान्सजेंडरों को भी उचित सहारे की आवश्यकता होती हैं, इसलिए दोनों को समान श्रेणी में रखना उचित होगा, इसमें कोई भी मतभेद वाली नीति को मान्यता नहीं दी जा सकती।
Comments are closed.