शहीद दिवस पर भारी संख्या में एकत्र हुए कैनेडियन्स

औटवा। सोमवार को पूरे देश के असंख्य कैनेडियन्स नेशनल वार मैमोरियल में एकत्र हुए, देशवासी शहीदी स्मारक पर पहुंचें उन शहीदों को याद किया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन को हंसते-हंसते समाप्त करवा दिया। हजारों लोगों के साथ यहां प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और गर्वनर जनरल जूली पैलायट भी इस समारोह में उपस्थित हुए, इस मौके पर अफगानिस्तान में वर्ष 2007 में मारे गए कैप्टन मैथ्यू डेवे को भी याद किया गया। इस वर्ष शहीदी दिवस की 75वीं वर्षगांठ के कारण हजारों कैनेडियनस ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, ज्ञात हो कि प्रथम विश्व युद्ध के लगभग 101 वर्षों के पश्चात से प्रतिवर्ष शहीदी दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें मारे गए शहीदों के साथ साथ वर्तमान समय में मारे गए शहीदों को भी स्थानीय लोग अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

You might also like

Comments are closed.