भारी स्नॉफाल के लिए एडवाईजरी जारी

टोरंटो। सोमवार को मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में पूरे जीटीए क्षेत्र में भारी स्नॉफाल की चेतावनी जारी की गई हैं। पर्यावरण कैनेडा ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि आगामी दिनों में 15 सेमी. तक बर्फबारी हो सकती हैं, जिससे पूरे क्षेत्र के निवासियों का जीवन कठिनाईयों से भर सकता हैं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं कि जलवायु परिवर्तन के कारण असमय बर्फबारी का मौसम उत्पन्न हुआ हैं और यदि ये तूफान कैनेडा में आया तो इसका असर सभी देशवासियों पर पड़ सकता हैं, वास्तव में अभी तक स्नॉफाल के तूफान का अनुमान लगाया जा रहा हैं, इसे टालने के लिए भी कई उपाय किए जा रहे हैं, परंतु जानकारों के अनुसार ये तूफान भारी तबाही ला सकता हैं, इसलिए इसका टलना ही उचित होगा। ज्ञात हो कि सरकारी वैदर एडवाईजारी मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन, मार्कहम, वाघन, मिल्टन, कालेडन रिचमॉन्ड हिल, पीकरिग, औसवा में जारी की गई हैं।
सबसे अधिक बर्फीले तूफान का असर बलर््ंिागटन और ओंकवीले में होगा, यहां पर 25 सेंटी बर्फबारी होने की संभावना बताई जा रही हैं। ज्ञात हो कि गत शनिवार को मौसम विभाग ने अन्य क्षेत्रों में भी भारी बफी्रले तूूफान की एडवाईजरी जारी कर दी हैं। जिससे आगामी समय में कोई भी अप्रिय घटना न घटे। मौसम विभाग के अधिकारी स्फेराजा ने बताया कि हमारी तैयारी पूर्ण रुप से और भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उपाय सुनिश्चित किएं जा रहें। जिससे सभी प्रकार के पहलुओं पर गौर किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने भी एडवाईजरी जारी की हैं और अपने ग्राहकों से अपील की हैं कि अपनी आगामी यात्राओं की फ्लाईटों की अनुसूची जांचते रहे और उनके समय के बदलावों को देखते रहे जिससे समय पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ जाएं। सोमवार को मौसम विभाग की चेतावनी के पश्चात किसी भी मौसमी आपदा के कारण कई फ्लाईटें रद्द होने की संभावना जताई जा रही हैं।

You might also like

Comments are closed.