ब्रैम्पटन : संदिग्ध ने किया दो महिलाओं पर हमला

ब्रैम्पटन। ग्रेटर टोरंटो एरिया की पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति की खोज चल रही हैं जिसने दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं पर हमला किया, पुलिस ने मीडिया को बताया कि रविवार को टोरंटो के उत्तर पूर्वी ईलाके में नॉरटन पार्क के निकट दोपहर 3:40 बजे एक महिला पर पहला हमला हुआ, जिसमें पीड़ित महिला को मामूली चोटें भी लगी। दूसरा हमला उसी दिन सायं 7:35 पर एक अन्य महिला पर पील सेेंटर ड्राईव के एरिया मेें ग्रोसरी स्टोर पार्किंग एरिया में हुआ। दोनों पीड़ित महिलाओं को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हेें छुट्टी दे दी गई है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय पुरुष के रुप में की गई हैं, जिसकी लंबाई 5 फुट 7 इंच या 5 फुट 11 इंच हो सकती हैं। उसका रंग सांवला था और वह पतला दुबला व्यक्ति चेहरे पर घने बाल वाला हैं, पुलिस ने जनता से अपील की हैं कि ऐसे दिखने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना जल्द ही पुलिस को दें। महिलाओं के अनुसार उसने दोनों बार कपड़े बदलकर हमला किया, जिससे उसे पहचाना न जा सके। संदिग्ध की मुख्य पहचान के रुप में उसकी एक आंख के पास कट का निशान हैं। जिसकी पुलिस शीघ्रता से तलाश कर रही है।

You might also like

Comments are closed.