ओपीपी फंडींग योजना के लिए पील काउन्सिल में बढ़ा मतभेद

मिसिसॉगा। 19 दिसम्बर को मिसिसॉगा काउन्सिलर पैट सायटू ने गत 12 दिसम्बर को आयोजित बैठक में ओपीपी फंडीग 2021 के लिए मंजूरी देते हुए रिपोर्ट तैयार की, परंतु ब्रैम्पटन काउन्सिलर ने इसके विरोध में बैठक को स्थगित कर दिया और कहा कि पहले इसके लिए मतदान आयोजित किया जाएं उसके पश्चात फंडीग योजना को पारित करने पर विचार किया जाएंगा। सायटू का कहना है कि इस प्रकार दोबारा एक ही चर्चा पर बैठक आयोजित करना उचित नहीं, इस मुद्दे पर मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन काउन्सिलरों का यह मानना है कि सिटी को आवंटित राजस्व को क्षेत्रीय विकास में खर्च करना चाहिए, इसी विषय पर सभी 10 मिसिसॉगा काउन्सिलरों ने हां में मतदान दिया, परंतु सभी छ: ब्रैम्पटन काउन्सिलरों और चार कालेडन काउन्सिलरों ने नहीं में मतदान दिया। इस मतभेद पर चर्चा करते हुए मेयर बोनी क्रोम्बी ने कहा कि इस मसले का हल निकालने के लिए एक हाई-फक्शनींग काउन्सिल की आवश्यकता हैं और स्टाफ को मिलकर कोई बीच का रास्ता ढूंढना होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष मिसिसॉगा को संपत्ति कर से 62.7 प्रतिशत धन प्राप्त हुआ जबकि ब्रैम्पटन ने कवेल 37.3 प्रतिशत कर का भुगतान किया हैं। वहीं ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन का कहना है कि मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी और शेष काउन्सिलर फोर्ड सरकार के दबाव में कार्य कर रहे हैं, इसलिए वे क्षेत्रीय विकास के स्थान पर पुलिस फंडींग को अधिक महत्व दे रहे हैं जिससे सरकार को पुलिस फंडींग में अतिरिक्त धन न देना पड़े। वहीं कालेडन मेयर अलान थॉम्पसन कहना है कि नगरपालिका अधिनियम 2001 के अनुसार सिटी के राजस्व का पहला अधिकार क्षेत्रीय विकास पर होता हैं इसके लिए ओपीपी फंडींग के स्थान पर अन्य विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए और ओपीपी फंडींग के लिए राज्य सरकार पर जोर देना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.