छपाक- एसिड हमलों का सिनेमाई दस्तावेज
एसिड अटैक महिलाओं के प्रति हिंसा का क्रूरतम रूप है. एसिड हमला एक ऐसा सस्ता और सुलभ हथियार है जिसका उपयोग बदला लेने के लिये किया जाता है. महिलाओं से उनके इनकार का बदला उनके चेहरे को बिगाड़ कर उन्हें अपाहिज बनाकर लिया जाता है. पीड़िताओं पर इसका असर ताउम्र बना रहता है. हमले के बाद उन्हें समाज से भी जूझना पड़ता है जो उन्हें सामान्य तरीके से स्वीकार नहीं करता है. साथ ही इलाज के दौरान आने वाला भारी खर्च भी पूरे परिवार का कमर तोड़ देता है. कंबोडिया और दक्षिण एशिया के बंधु राष्ट्र भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश इस मामले में खासे बदनाम हैं. पिछले डेढ़ दशकों के दौरान भारत में एसिड अटैक एक स्थापित अपराध बन चुका है.
एसिड हमलों के पीछे के कारण पूरी तरह से पुरुषवादी और कबीलाई हैं जैसे विवाह प्रस्ताव या शारीरिक संबंध ठुकरा दिया जाना, पर्याप्त दहेज न मिलना, लड़की को जन्म देना, मनपसंद खाना ना बनाना या फिर कोई और “हुक्म ना मानना. जिसके प्रतिशोध में सजा के तौर पर इस हथियार का उपयोग किया जाता है जो जिंदगी भर की सजा होती है.
बीते एक दशक के दौरान भारत में एसिड हमलों के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. अभिनेता शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन जो कि एसिड हमला पीड़ितों के लिए काम करती है के वेबसाईट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार साल 2010 में भारत में 80 एसिड़ अटैक के मामले दर्ज किये गये थे, 2014 में 225 मामले दर्ज हुये जबकि 2016 में एसिड हमलों के 307 मामले दर्ज किये गये. यह तो सिर्फ दर्ज आंकडे हैं असल में इनकी संख्या और अधिक हो सकती है.
हालांकि भारत में एसिड हमले की घटनाएं पहले से होती रही हैं परंतु एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के हौंसले और संघर्ष के बाद इसकी गंभीरता को स्वीकार किया जाने लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक की घटनाओं को गंभीर अपराध माना और इसमें सजा के लिये भारतीय दंड संहिता में 326 ए और 326 बी धाराएं जोड़ी गयी थीं. जिसके बाद अब एसिड हमले गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में आ गये हैं और इसके लिए न्यूनतम दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है. उनकी जनहित याचिका के बाद ही शीर्ष अदालत द्वारा एसिड को सिर्फ पंजीकृत दुकानों पर ही बेचने का निर्देश दिया था.
फिल्म ‘छपाक’की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रभावित है, जिन्होंने एसिड हमला झेला था. ‘छपाक’ बहुत जिम्मेदारी के साथ उनके साथ हुये हादसे, संघर्ष और जीवटता को दिखाती है. यह मालती (दीपिका पादुकोण) की कहानी है जो किसी भी आम लड़की की तरह है लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब बशीर खान नाम के एक युवा दर्जी उसमें रूचि लेने लगता है. बशीर का उसके घर आना जाना है और मालती उसे भैया कहकर बुलाती है. लेकिन बशीर को उससे एकतरफा प्यार हो जाता है और वह फोन पर उसे सन्देश भेजने लगता है. अचानक यह सब होने से मालती को कुछ समझ नहीं आता है और वो बशीर को चुपचाप नजरअंदाज करती रहती है. एक दिन बशीर मालती को एक और लड़के के साथ घुमते हुये देख लेता है. मालती द्वारा लगातार नजरअंदाज किये जाने तथा उसे किसी और लड़के के साथ देखे जाने के कारण वह अपने परिवार की एक महिला के साथ मिलकर मालती के चेहरे पर एसिड फेंक देता है, इसके बाद मालती की जिंदगी बदल जाती है. उसका चेहरा पूरी तरह से बदल जाता है साथ ही समाज का रवैया भी. लेकिन इन सबके बीच उसके पिता की मालकिन शिराज और उनकी वकील अर्चना (मधुरजीत सरघी) उसके साथ खड़े होते हैं और लड़ने की हिम्मत देते हैं. इन सबके बीच मालती की मुलाकात एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए संस्था चलाने वाले अमोल (विक्रांत मैसी) से होती है. मालती भी इस संस्था से जुड़ कर काम करने लगती है तथा अपने व दूसरे एसिड अटैक सर्वाइवर के लड़ाई को आगे बढ़ाती है. वह एसिड की बिक्री रोकने के लिए अदालत में एक पीआइएल भी दाखिल करती है और इसमें काफी हद तक सफल भी होती है.
यह पूरी तरह से दीपिका पादुकोण की फिल्म है जिन्होंने अपने आप को मालती के किरदार में पूरी तरह से ढाल लिया है. यहां वे अपने चेहरे के साथ नहीं बल्कि मालती के चेहरे के साथ है, फिर भी एक पल के लिये भी आप उनके चेहरे से अपनी नजर नहीं हटा सकते हैं. परदे पर वे दीपिका नहीं मालती नजर आती है. उन्होंने मालती के किरदार को शिद्दत से जिया है और इस किरदार के हर शेड्स को बहुत बारीकी से पकड़ने की कोशिश की है.
विक्रांत मैसी ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनका किरदार पूरी तरह से बारीकियों के साथ उभर कर सामने आता है. वकील की भूमिका को मधुरजीत सरघी प्रभावित करती हैं.
मेघना गुलजार महिला प्रधान फिल्में बनाने में माहिर हैं इससे पहले वे ‘तलवार’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों के जरिये हम उनका कमाल देख चुके हैं. यहां भी वे विषय की गंभीरता से बिना कोई छेड़-छाड़ किये उसे सिनामाई रूप देती हैं. मैलोड्रामा होने के तमाम संभावनाओं के बावजूद वे दीपिका के किरदार को इससे बचा ले जाती है और अपने सधे हुए डायरेक्शन के बूते वे दीपिका पादुकोण जैसी मेनस्ट्रीम की अदाकारा से इस दर्जे का अभिनय करवा लेती हैं.
दुर्भाग्य से ‘छपाक’जैसी जरूरी फिल्म को भी नफरत और राजनीतिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा है जिससे पता चलता है कि आज भारत जैसे देश में किसी भी कलाकार के लिये राजनीतिक स्टैंड लेना कितना जोखिम भरा काम हो गया है. दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू जेएनयू में हमले के बाद वहां आंदोलनकारी छात्रों के बीच गयीं थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की सेना ‘छपाक’फ़िल्म के खिलाफ अभियान में जुट गयी. ट्विटर पर छपाक को बायकॉट करने का अभियान चलाया गया और इसको लेकर फ़ेक न्यूज़ चलाया गया कि मेकर्स ने “छपाक” में तेज़ाब पीड़िता पर हमले के मुख्य अभियुक्त नदीम ख़ान का नाम बदलकर राजेश रख दिया है. ट्वीटर पर इस झूठ को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी फैलाते हुये नजर आये. इस बीच यह खबर भी आई है कि भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय ने स्किल इंडिया कार्यक्रम के उस प्रमोशनल वीडियो को रिलीज न करने का फैसला किया है जिसमें दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली थीं. यही नहीं भारत सरकार के मंत्री भी उनके खिलाफ सामने आये, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान दिया कि ‘दीपिका पादुकोण उन लोगों के साथ खड़ी हैं जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं.’ लेकिन सबसे घटिया प्रतिक्रिया मध्यप्रदेश भाजपा नेता गोपाल भार्गव की तरफ से आयी जिन्होंने मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने के प्रदेश सरकार के फैसले की आलोचना करते हुये कहा कि “यह फिल्म यदि पोर्न होती तब भी कांग्रेस प्रशासन उसे यह राहत देता.”
बहरहाल ‘छपाक’ ऐसी कहानी है जिसे कही ही जानी थी. यह सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि एसिड हमलों पर एक गहन केस अध्ययन है. छपाक अपने मजबूत कॉन्टेंट पर पूरा भरोसा बनाये रखती है और पूरे समय इससे कहीं भटकती नहीं है. यह बिना लेक्चर झाड़े एसिड अटैक पीड़िताओं के दर्द और संघर्ष को तो दिखाती ही है साथ ही उन्हें बेचारे के तौर पर पेश करने से पूरी तरह से बचती भी है. यह एक उलझे हुये विषय पर बहुत ही सहज सिनेमा है जो लड़कियों के चेहरों पर पड़े तेज़ाब के साथ इसे फेंकने वालों के दिमागों में पड़े तेज़ाब को भी दिखाती हैं.
Comments are closed.