लोहड़ी कैसे मनायी जाती है,
खुशहाली का प्रतीक पर्व लोहड़ी हर साल पौष माह के अंतिम दिन मनाया जाता है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले पड़ने वाला यह त्योहार आमतौर पर 13 जनवरी को ही आता है। माना जाता है इस दिन धरती सूर्य से अपने सुदूर बिन्दु से फिर दोबारा सूर्य की ओर मुख करना प्रारम्भ कर देता है। यह पर्व खुशहाली के आगमन का प्रतीक भी है। साल के पहले मास जनवरी में जब यह पर्व मनाया जाता है उस समय सर्दी का मौसम जाने को होता है। इस पर्व की धूम उत्तर भारत खासकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में ज्यादा होती है।
Comments are closed.