प्रधानमंत्री ने मामले की जांच में सहयोग की पेशकश की

औटवा। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 752 की दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए तैयार है। बयान के अनुसार, ‘आईसीएओ दुर्घटना से संबंधित देशों के संपर्क में है और अगर उन्हें कहा जाता है तो वह जांच में मदद के लिये तैयार है। उनकी अगुवाई में जांच के परिणाम आने तक दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में कयास लगाने से बचा जा सकेगा।’  प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में संभावित कयास लगाना जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि ईरान के इमाम खुमैनई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बुधवार सुबह यूके्रन का बोइंग 737-800 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 176 लोग मौत हो गयी थी। विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान पर था। दुर्घटना में मारे गये अधिकतर यात्री ईरान और कैनेडा के नागरिक थे।
ट्रुडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात की :
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान की जांच की जरुरत पर चर्चा की। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में 176 लोग मारे गए थे जिनमें 63 लोग कैनेडा के निवासी थे। श्री ट्रुडो और श्री ट्रंप ने इराक की स्थिति और ईरान के संबंध में अगले कदमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और क्षेत्र में सेवारत सशस्त्र बलों और राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा के लिए चिंताओं को साझा किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक उन्होंने डी-एस्केलेशन की आवश्यकता पर चर्चा की और इराक में स्थिरता के लिए समर्थन जारी रखने और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई के महत्व पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ संपर्क में रहने और काम जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

You might also like

Comments are closed.