विमान हादसे में अधिकतर ईरानी समुदाय के लोगों की मृत्यु : सूत्र

औटवा। कैनेडा में पिछले दस वर्षों में बढ़ती ईरानी प्रवासियों के लिए यह समय बहुत अधिक दुखद हैं, जब कैनेडा में रहने वाले ये प्रवासी अपने परिजनों से और अपना सामाजिक नववर्ष मनाने अपने देश गए थे और अब कैनेडा वापस लौट रहे थे, देश में टोरंटो में सबसे अधिक ईरानी समुदाय के लोग निवास करते है, जिनकी संख्या वर्ष 2006 के पश्चात लगातार बढ़ी हैं। नीमा अहमादी ने बताया कि पिछले कई  वर्षों से टोरंटो में भी परसीयन नववर्ष ‘नवरोज’ का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा हैं, इस बार इसके आयोजन में लगभग 20,000 लोगों के भाग लेने की आशा जताई जा रही थी। लेकिन तेहरान में हुए भीषण विमान हादसे ने सब तबाह कर दिया और इस आयोजन को स्थगित करना पड़ा। इस बार के फेस्टीवल का उद्देश्य नए ईरानी आंगतुको का स्वागत और कैनेडा में रह रहे ईरानी नागरिकों को प्रोत्साहित करना था, परंतु अब ऐसा कुछ नहीं हो सकता। ईरान की सुंदर संस्कृति का बखान अब नहीं हो पाएंगा, क्योंकि इस दु:ख की घड़ी में ईरानी ही नहीं सभी कैनेडियनस भी बहुत अधिक दु:खी है। ईरानी समुदाय के व्यापारी ही नहीं बहुत अधिक संख्या में छात्र भी कैनेडा में बस रहे थे जिससे दोनों देशों में प्रगाढ़ता को एक नया मार्ग मिल रहा था।

You might also like

Comments are closed.