यूक्रेन विमान दुर्घटना : 63 कैनेडियन्स की मौत की हुई पुष्टि

– 176 यात्रियों की मौत ने दुनिया में मचाया तहलका
शाहेदशहर, ईरान। ईरान की राजधानी तेहरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण उसमें सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूक्रेन का विमान बोइंग 737-800 जेट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा तेहरान के दक्षिण पश्चिमी उपनगर पारंद के पास हुआ। ईरानी विमानन सूत्रों के अनुसार इस प्लेन में 63 कैनेडियन्स, 82 ईरानी और 11 यूक्रेनी नागरिक सवार थे, इसके अलावा इसमें दो यात्री और नो हवाई कर्मचारी भी उपस्थित थे, इसके साथ-साथ 10 स्वीडीश, चार अफगानी, तीन जर्मन और तीन ब्रिटीश नागरिकों के भी सवार होने की पुष्टि की गई। ईरानी विमानन के अनुसार इस प्लेन में सवार सभी सवार मारे गए हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के विमान बोइंग 732 ने स्थानीय समयानुसार 0515 में उड़ान भरी थी। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित बोरिस्पिल  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था कि अचानक यह हादसा हो गया। ईरानी विमानन संगठन के प्रवक्ता रेजा जफरजादेह ने कहा, घटना की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय उड्डयन विभाग की एक जांच टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया। हम आने वाले बुलेटिनों में और जानकारी देंगे।
इस दुर्घटना का कारण विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस हादसे में मारे गये लोगों में चालक दल के सभी सदस्य भी शामिल हैं। दुर्घटना के समय विमान में कुल 176 लोग सवार थे। यह हादसा ईरान की ओर से इराक स्थित अमेरिकी और गठबंधन सेना के दो ठिकानों पर हुए कई मिसाइल हमलों के चंद घंटों के भीतर ही हुआ। तेहरान के बाहरी इलाके में बुधवार को अपने एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यूक्रेन की एयरलाइन ने कहा कि बोइंग 737 वर्ष 2016 में बना था और दुर्घटना से महज दो दिन पहले उसकी जांच की गई थी। यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ”यह विमान 2016 में निर्मित हुआ था, जिसे एयरलाइन ने (बोइंग) फैक्टरी से सीधे प्राप्त किया था। विमान छह जनवरी 2020 को अपने अंतिम तकनीकी रखरखाव (जांच) से गुजरा था।” मामले के पश्चात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडायमायर जेलेनस्काय ने अपने संबोधन में कहा कि इस भयानक हादसे से पूरा देश सकते में हैं और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहा हैं, यूक्रेन मृतकों के परिजनों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा। वहीं यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाईनस ने अपनी रिपोर्ट में भी सभी यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की हैं, लेकिन अभी तक दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं लग पाया हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले उन्हें लगा कि यह कोई अमेरिकी हमला हैं, परंतु बाद में उन्हें पता चला कि यह एक विमान दुर्घटना है जिसमें सैकड़ों यात्रियों के मरने की संभावना थी, क्योंकि जब वे घर के बाहर आएं तो पूरे ईलाके में शरीर के अंग पड़े थे, जोकि बहुत अधिक भयावह लग रहा था। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के हजारों प्लेन पूरी दुनिया में कार्यरत हैं, जिस पर एक बार फिर से संदेहास्पद स्थिति पैदा हो रही हैं।

You might also like

Comments are closed.