ओंटेरियो इंग्लिश कैथोलिक स्कूल टीचर्स सोमवार से आरंभ करेंगे जॉब-एक्शन
ओंटेरियो। सरकार के साथ समझौता वार्ता के असफल होने के पश्चात ओंटेरियो इंग्लिश कैथोलिक टीचर्स संघ ने आगामी सोमवार से जॉब – एक्शन की घोषणा कर दी हैं, ज्ञात हो कि इस कार्यवाही में लगभग 45,000 अध्यापकों के शामिल होने की पुष्टि की गई है। अध्यापक यूनियन के अध्यक्ष लीज स्टुआर्ट ने बताया कि इस बार हम इस निर्णय को साधारण रुप में नहीं ले सकते, क्योंकि पिछले कुछ माह से सरकार इस विषय पर गंभीर होकर कोई भी निर्णय नहीं ले रही, जबकि हमारी मांगों पर औपचारिक दिखा रही हैं, इसलिए अंतत: हमें यह दु:खद फैसला करना पड़ रहा है, उन्होंने आगे बताया कि नवम्बर में की गई हड़ताल के लिए 97.1 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसके पश्चात वर्क-टू-रुल आरंभ किया गया, परंतु शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस विषय पर कोई भी ठोस मध्यस्थता नहीं की गई। हमें समझ आ रहा है कि सरकार हमें गुमराह कर रही हैं, इसलिए अब समय आर-पार का हैं, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकार ने औसतन हाई स्कूल आकारों को 22 से बढ़ाकर 28 करने और चार ई-लर्निंग कोर्सों की अतिरिक्त शिक्षा का प्रस्ताव पारित किया। जिसे बातचीत के पश्चात सरकार ने कक्षा आकारों को 25 तक सीमित रखने और दो ई-लर्निंग कोर्सों के अनिवार्यता की बात को स्वीकार किया। इसके अलावा अध्यापक यूनियनों ने अपने वेतन में दो प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया जिसे सरकार ने केवल एक प्रतिशत बढ़ाने की मांग रखी। इन्हीं कारणों से सरकार और अध्यापक यूनियन की बात नहीं बन पाई। बुधवार को आयोजित इस एक दिवसीय हड़ताल में राज्य के आठों अध्यापक यूनियन शामिल हुए।
Comments are closed.