रोजडाले वैली स्थित होमलेस शिविरों को सिटी कर्मियों ने गिराया

टोरंटो। पिछले दिनों कई गरीबी-उन्मूलन संस्थाओं द्वारा अपील के बावजूद सिटी कर्मियों द्वारा रोजडाले वैली स्थित होमलेस शिविरों को गिरा दिया गया, सिटी द्वारा जारी सूचना के आधार पर इन शिविरों के ऊपर शेरबॉरने स्ट्रीट ब्रिज का निर्माण आ रहा था, जिससे इन शिविरों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता था और इसलिए इसमें निवास करने वाले प्रत्येक आदमी को अचानक निवास का प्रबंध करना पड़ेगा। सिटी सूत्रों ने आगे बताया कि इन लोगों को पिछले एक वर्ष से यह स्थान खाली करने का नोटिस दिया जा चुका हैं, परंतु इन्होंने कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया, इसके बावजूद भी उन्हें 15 दिन पूर्व भी शिविर खाली करने का एक और नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसमें रहने वाले निवासियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और इस समस्या के कारण आज वे बेघर हैं। सिटी अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने से पूर्व एनकैम्पमेंट में रहने वालों से आग्रह किया कि वे जल्द ही इसे खाली कर दें, जिससे किसी को भी बेघर होने की आवश्यकता नहीं हो। ओंटेरियो के एक सहायक गरीबी विरोधी समूह के अधिकारी योगी आचार्य का कहना है कि जो लोग जहां रहने लग जाते हैं उनके बच्चों का मन भी वहीं लगता हैं, इसलिए ये लोग अपने पुराने निवास को छोड़कर कही नहीं गए। सिटी का रवैया इस घटना से साफ हो गया हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके कार्यों पर टिप्पणी करता हैं या कोई कमी निकालता है तो उसके साथ सिटी अधिकारी कुछ इस प्रकार का खेल खेलते हैं कि वह अस्थाई रुप से सड़क पर आ जाता हैं, जैसे इन शिविरों के लोगों के साथ घटना घटी, ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भी गरीबों के समर्थन में कार्य कर रही कई संस्थाओं ने इस निर्माण को ढहाने के प्रस्ताव जारी नहीं करने की अपील की थी, और यदि ऐसा करना अनिवार्य है तो पहले उन्हें बसाया जाएं तत्पश्चात इसके ढहाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएं, परंतु ऐसा नहीं हुआ और सिटी ने अपनी मनमर्जी चलाई। बेघर हुए लोगों के प्रति गहरी सांत्वना व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य का पुरजोर विरोध किया जाएगा और सरकार को उनकी यूनियन की बात स्वीकार करते हुए बेघरों को स्थाई बंदोबस्त के लिए सुविधा देनी होगी।

You might also like

Comments are closed.