आठ ओंटेरियो बोर्डों ने मिलकर पुन: एक दिवसीय हड़ताल आयोजित की
टोरंटो। सरकार और अध्यापक संघों की वार्ता सुलझने का नाम ही नहीं ले रही, इस स्थिति के अंतर्गत बुधवार को एक बार फिर से ओंटेरियो के प्रमुख आठों अध्यापक यूनियनों ने एक साथ एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। समझौता वार्ता पुन: असफल रहने से यह स्थिति पैदा हुई, यूनियन के अध्यक्ष हारवे बिशॉफ ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही, इसलिए यह हड़ताल साप्ताहिक रुप से आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने सरकार से कक्षा आकारों में कमी और ई-लर्निंग कोर्सों का प्रस्ताव स्थगित करने की मांग की थी, परंतु शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने इस मांग को रद्द कर दिया।
इसके विपरित सरकार ने औसतन हाई स्कूल आकारों को 22 से बढ़ाकर 28 करने और चार ई-लर्निंग कोर्सों की अतिरिक्त शिक्षा का प्रस्ताव पारित किया। जिसे बातचीत के पश्चात सरकार ने कक्षा आकारों को 25 तक सीमित रखने और दो ई-लर्निंग कोर्सों के अनिवार्यता की बात को स्वीकार किया। इसके अलावा अध्यापक यूनियनों ने अपने वेतन में दो प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया जिसे सरकार ने केवल एक प्रतिशत बढ़ाने की मांग रखी। इन्हीं कारणों से सरकार और अध्यापक यूनियन की बात नहीं बन पाई। बुधवार को आयोजित इस एक दिवसीय हड़ताल में राज्य के आठों अध्यापक यूनियन शामिल हुए जिसमें ओएसएसटीएफ के प्रतिनिधि शिक्षण कर्मचारी और समर्थक स्टाफ शामिल हुए, इसके अलावा तीन बोड:र् एलगोमा डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड, ग्रेटर ईससेक्स कंट्री डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड और एवॉन मैटीआंड डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड उल्लेखनीय हैं। यूनियन के सूत्रों के अनुसार इस बार की हड़ताल में लगभग 60,000 अध्यापक शामिल हुए, जिनकी पहली हड़ताल गत वर्ष 4 दिसम्बर को आयोजित की गई थी। जिसके पश्चात से प्रत्येक बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल आयोजित की जा रही हैं, जिसे सरकार के साथ हर बार वार्ता असफल रहने के कारण साकार रुप दिया जा रहा हैं। दिसम्बर में, सरकार ने इन हड़तालों को रोकने के लिए एक मध्यस्थ की नियुक्ति की, परंतु वह भी असफल रहा और बात सुलझने के स्थान पर और अधिक उलझ गई। फिलहाल इस समस्या के हल के लिए अगली वार्ता की कोई तिथि की घोषणा नहीं की गई हैं।
Comments are closed.