सुलेमानी की हत्या के पश्चात कैनेडियन सेना पर योजना साफ नहीं : रक्षा मंत्रालय
औटवा। अमेरिका-इराक के मध्य पुन: संकट उभरने के पश्चात कैनेडा पूरे मामले पर गहराई से नजरें लगाए हुए हैं, ज्ञात हो कि ईरानी जनरल कासिद सुलेमानी को अमेरिकी हवाई हमलों में गत शुक्रवार को मार दिए जाने के बाद, इराकी संसद में यह आदेश पारित कर दिया गया हैं कि विदेशी सैनिक उनके देश से चले जाएं, नहीं तो कड़ी कार्यवाही होगी। गौरतलब है कि इराक की संसद में सैन्य ठिकानों से अमेरिकी सैनिकों को हटाने के लिए मतदान होने की संभावना है। अमेरिकी हमले में शीर्ष ईरानी और इराकी कमांडरों के मारे जाने के बाद तेहरान समर्थक गुटों से इन सैन्य ठिकानों पर हमले की आशंका बढ़ गयी है। कातिब हिजबुल्ला धड़े ने कहा, ”हम देश में सुरक्षा बलों से रविवार को शाम पांच बजे से अमेरिकी बेस से कम से कम एक किलोमीटर दूर चले जाने को कहते हैं।” संयोग से समय सीमा ऐसे वक्त निर्धारित की गयी है, जब रविवार को संसद सत्र का समापन होगा जिसमें अमेरिकी सैनिकों को देश से बाहर करने के लिए मतदान हुआ। इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के उभार को रोकने के लिए स्थानीय सैनिकों को प्रशिक्षित और मदद देने के लिए इराकी बेस में करीब 5200 सैनिक तैनात हैं। इन सैनिकों की तैनाती व्यापक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत हुई थी, जिन्हें इराकी सरकार ने आईएस को इराकी क्षेत्र से खदेड़ने में मदद के लिए 2014 में बुलाया था। हाशेड के शिया बहुल धड़ों का ईरान के साथ करीबी संबंध है और यह संगठन महीनों से अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी का विरोध कर रहा है। इराक की 329 सदस्यीय संसद की कार्यवाही स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे से शुरू हुई और कार्यसूची का कोई प्रकाशन नहीं हुआ है, लेकिन यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि जल्द ही विदेशी सैनिक इराक छोड़कर चले जाएं। इस निर्णय के पश्चात रक्षामंत्री हरजीत सज्जन के मुख्य प्रवक्ता टोड लेन ने मीडिया को बताया कि इस स्थिति में कैनेडियन सैनिकों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया हैं, उन्होंने आगे कहा कि सैकड़ो कैनेडियन सैनिक नाटो प्रशिक्षण मिशन के अंतर्गत इराक के निकटवर्ती ईलाकों में हैं और यदि युद्ध का संकट मंडराता हैं तो उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती हैं। अमेरिका के हवाई हमलों में शुक्रवार को बगदाद एयरपोर्ट के निकअ सुलेमानी सहित इराक के कई वरिष्ठ कमांडरों की हत्या की भी पुष्टि की गई हैं। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि नाटो प्रशिक्षण मिशन में लगभग 250 कैनेडियन सैनिक की सुरक्षा के लिए कैनेडा योजना तैयार कर रहा हैं और जल्द ही इस विषय पर कार्यन्वयण किया जाएगा। वर्तमान में इस विषय पर कोई भी निर्णय करना अनुचित होगा। दुनिया के कई देशों ने भी इराक को इस विषय पर संयम बरतने की सलाह दी हैं और आशा जताई है कि इराक अपने परमाणु संधि को तोड़ने का विचार त्याग देगा और मीडिल ईस्ट में फैलते युद्ध के खतरे को टालने का पूरा प्रयास करेगा।
Comments are closed.