फास्ट-फूड रेस्टॉरेंट के कर्मचारी को मारा छुरा
टोरंटो। टोरंटो पुलिस के अनुसार, पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट बुधवार रात को एक प्रख्यात फास्ट-फूड रेस्टॉरेन्ट के कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गया, परंतु डॉक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर है। पुलिस को दिए बयान में कर्मचारी ने बताया कि बुधवार रात 11:30 बजे वह अपने रेस्टॉरेन्ट के बाहर खड़ा था कि तभी एक अज्ञात वाहन में सवार संदिग्ध ने उस पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि इस 30 वर्षीय युवक पर हमला किए जाने के कारणों का पता नहीं लग सका हैं, जिसकी छान-बीन चल रही है। अस्पताल में युवक को छाती के उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जिसपर छुरे से हमला किया गया था। संदिग्ध की पहचान के रुप में पीड़ित ने बताया कि वह एक 35 से 40 वर्ष के मध्य का पुरुष हो सकता है, जिसका वजन शायद 160 पाउन्ड और कद पांच फुट आठ इंच रहा होगा। उसने लाल रंग की पुफी जैकेट पहन रखी थी। बताए प्रारुप के अनुसार पुलिस संदिग्ध को ढूंढ रही हैं, जिसकी लिए वह अपराध जगत के कई नामचीन अपराधियों को भी ढूंढ रही हैं।
Comments are closed.