अध्यापकों की हड़ताल से प्रभावित अभिभावकों को फोर्ड सरकार देगी कैश

टोरंटो : अध्याक यूनियनों की हड़ताल से प्रभावित अभिभावकों के लिए फोर्ड सरकार एक नया प्रस्ताव लाई हैं, जिसके अंतर्गत इस हड़ताल से प्रभावित सभी अभिभावकों को हर्जाने के रुप में कैश दिया जाएगा। ज्ञात हो कि ईटीएफओ ने अगले सप्ताह बुधवार को हड़ताल की घोषणा करते हुए सरकार से अपनी मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया, जिसके जवाब में शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने पत्रकारों को बताया कि प्रांत के अध्यापक यूनियनों की मांग नाजायज हैं, जिसके लिए प्रभावित प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को हर्जाने के रुप में नकदी का प्रस्ताव दिया जाएगा। लीस ने बताया कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को यह सुविधा दी जाएगी, जो अध्यापकों या कर्मचारियों के कार्य न करने के कारण अपने बच्चों को स्कूल के चाईल्ड केयर सेंटर में नहीं रख सकते, उन्हें प्रति बच्चे के बदले 60 डॉलर नकद दिए जाएंगे, जिससे वे अपने बच्चों का दूसरा प्रबंध कर सके और किसी भी दबाव में न आएं। इसके अलावा जूनियर और सीनियर कींडरगार्टन के बच्चों को 40 डॉलर प्रतिदिन देने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के बच्चों के लिए 25 डॉलर प्रतिदिन और जूनियर किंडरगार्टन से कक्षा 12 तक के विशेष बच्चों के लिए 40 डॉलर के प्रस्ताव की घोषणा की। लीस ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक श्रम विवादों पर अभिभावकों को यह फंडींग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। लीस ने आगे कहा कि हमारे विचार से यह कदम सार्थक सिद्ध होगा और इससे स्थितियां सुधरी रहेगी और परेशानी नहीं उत्पन्न होगी। यूनियन अध्यक्ष ने इस घोषणा पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं , परंतु उन्होंने इस बात की सुनिश्चितता दी हैं कि यदि कोई भी वार्ता नहीं होती हैं तो हड़ताल तय है। जबकि अध्यापकों के समर्थक ग्रुपों का कहना है कि इस प्रकार से अभिभावकों को प्रतिदिन कैश की पेशकश सरकार का एक शेमफुल कार्य हैं।

You might also like

Comments are closed.