ओंटेरियो लॉयर पर लगा अपने ही क्लाईंटों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

ब्रैम्पटन,ओंटेरियो। पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रैम्पटन के एक फैमिली लॉयर पर अपने ही 13 क्लाईंटों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप सामने आया हैं। इस आरोपी ने अपने क्लाईंटों के साथ लगभग 3 मिलीयन डॉलर की धोखाधड़ी की हैं, जिसके लिए जांच चल रही हैं। जांच अभियान आरंभ होते ही पील प्रांतीय पुलिस के पास सैकड़ो चि_ियां आ रही हैं जिसमें आरोपी द्वारा किए गए इस कार्य के लिए उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की जा रही हैं। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी शॅन कैली चैम्पबेल की आयु अभी केवल 63 वर्ष की हैं, पुलिस ने सिटी के निकटवर्ती ईलाकों में यह स्पष्ट संदेश सार्वजनिक कर दिया हैं कि आरोपी के बारे में कुछ भी नई जानकारी प्राप्त हो तो वे इसे तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे आरोपी का केस और अधिक मजबूत हो और उसे सजा दिलवाने में पुलिस की मदद कर सकें।

You might also like

Comments are closed.