हाई स्कूल टीचर्स के 16 बोर्डों ने एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की
टोरंटो। ओंटेरियो के सभी संबंधित स्कूलों के 16 बोर्डों ने एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की हैं, ज्ञात हो कि यह हड़ताल अध्यापक यूनियनों द्वारा पिछले दो माह के अंदर पांचवी हड़ताल होगी। राज्य सरकार के साथ विवादों की समाप्ति नहीं होने के कारण यह मामला और अधिक उलझता जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार की हड़ताल में लगभग 60,000 अध्यापकों और शैक्षणिक कर्मचारियों ने इस हड़ताल में सम्मलित होने की पुष्टि की हैं, इससे पहले चार बार प्रांत के स्कूल हड़ताल के कारण बंद हो चुके हैं।
इस बार अध्यापक यूनियनों की कठोरता के कारण एक सप्ताह के अंदर ही लगातार दूसरी हड़ताल होने से स्कूलों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। इसके अतिरिक्त इस बार हाई स्कूल टीचर्स के प्रतिनिधि, ओएसएसटीएफ के कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभागिता भी स्पष्ट की हैं। अध्यापक सरकार की पिछली बातों से बहुत अधिक नाराज हैं और उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण वे इस बार क्रमागत हड़ताल का हिस्सा बन रहे हैं। यद्यपि, यूनियन के अध्यक्ष ने माना कि वह नहीं चाहते थे कि किसी भी प्रकार से छात्रों की पढ़ाई में कोई परेशानी हो, परंतु सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्हें मजबूरी में यह फैसला लेना पड़ा हैं। पिछले दिनों समझौता वार्ता की बात करते हुए शिक्षामंत्री ने अध्यापकों के वेतन में एक प्रतिशत की वृद्धि की बात को स्वीकार किया था, लेकिन अध्यापकों ने कहा कि दो प्रतिशत से कम पर वह इस बार किसी भी अन्य बात को स्वीकार नहीं करेंगे।
इस बार की हड़ताल में शामिल स्कूल बोर्ड की सूची निम्न हैं:-
– कीवाटीन-पेटरीसिया डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड ओंटेरियो नॉर्थ ईस्ट
– मूश फैक्टर आईलैंड डिस्ट्रीक्ट एरिया स्कूल बोर्ड
– जैम्स बे लॉलैंडस सैकेन्ड्री स्कूल बोर्ड
– रेनबॉ डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– ब्लूवाटर डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– अपर ग्रैंड डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– वेलींगटन कैथॉलीक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– दुरहम डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– हैमीलटन – वेन्टवर्थ डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– हैमीलटन – वेन्टवर्थ कैथॉलीक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– औटवा – कारलेटन डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– अपर कैनेडा डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड
– कॉनसेल स्कोलायर डी डिस्ट्रीक्ट कैथॉलीक्यू डेश गार्डनस रिवीरेस
– कॉनसेल स्कोलायर डी डिस्ट्रीक्ट कैथॉलीक्यू डी आईÓईस्ट ओंटेरियन
– प्रोंवेन्सीयल स्कूलस ऑथोरिटी
Comments are closed.