ट्रैक्टर ट्रैलर की भिड़त में एक व्यक्ति की हुई मौत

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा में ट्रैक्टर ट्रैलर की भीषण भिड़त के पश्चात एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने की पुष्टि की गई हैं, प्रांतीय पील पुलिस के ड्यूटी इन्सपेक्टर शीन ब्रेनन ने बताया कि घटना मावीस रोड़ और एगलीनटन एवैन्यू वेस्ट के मध्य हुई, जिसकी जांच आरंभ कर दी गई हैं। रविवार की सुबह हुई इस दुर्घटना का मुख्य कारण रफ्तार बताया जा रहा हैं। मृतक की पहचान ट्रैक्टर ट्रैलर चालक के रुप में की गई हैं। जबकि इससे भिड़े वाहन के दो अन्य चालकों को गंभीर चोटें लगी हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं। डॉक्टरों ने अभी तक कोई सुनिश्चित जवाब नहीं दिया हैं और दोनों घायलों की हालत को गंभीर बताया हैं। ब्रेनन का चैराहा कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, परंतु दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के पश्चात इसे लोगो के लिए पुन: खोल दिया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के पश्चात पूरी सड़क पर ईधन फैल गया था, जिसकी सफाई के लिए यह मार्ग कुछ समय के लिए बंद किया गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया।

You might also like

Comments are closed.