एसआईयू ने रिचमॉन्ड हिल शूटआउट जांच बंद की

टोरंटो। प्रांतीय पुलिस के अनुसार रिचमॉन्ड हिल में हुए नाटकीय पुलिस शूटआउट और स्टैन्डऑफ की जांच को बंद किया जाएगा, इसका कारण ये बताया गया कि मौके पर पकड़े गए आरोपी को इस शूटआउट से अधिक चोट नहीं लगी। ज्ञात हो कि गत 27 दिसम्बर को प्रात: 10:30 बजे से बैव्यू एवैन्यू और मेजर मैकनजी ड्राईव स्थित गैस स्टेशन से यह घटना आरंभ हुई, जब एक पुलिस अधिकारी को सूचना मिली की गैस स्टेशन में एक संदिग्ध घुस आया हैं, मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गया और अपने घर में जाकर छुप गया, पुलिस और आरोपी की आंख-मिचौली के पश्चात रात्रि 9:40 पर उसे पकड़ लिया गया, उस समय पुलिस ने आरोपी को डराने के लिए शूटआउट किया था, जिसमें वह घायल हुआ, परंतु उसे अधिक चोट नहीं लगी। इस कारण से यॉर्क रिजनल पुलिस ने कहा कि आरोपी एनॉशिरवां शिरजेदह के ऊपर कई चार्ज लगे हुए हैं। जिसमें खतरनाक ड्राईविंग और गैर-कानूनी रुप से हथियार रखने आदि के आरोप शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.