ईरान विमान दुर्घटना में मारे गए निर्दोषों की याद में एकत्र हुए दर्जनों प्रदर्शनकारी

– मामले की जल्द जांच और दोषियों को कड़ी सजा की मांग के समर्थन में टोरंटो में आयोजित की गई सार्वजनिक बैठक
टोरंटो। पिछले दिनों हुए भीषण विमान दुर्घटना के कारण पूरा कैनेडा सदमे में हैं, इस दुर्घटना में जहां कई अन्य देशों के लोग मारे गए वहीं कैनेडा के दर्जनों युवाओं की असमय मृत्यु हो गई, इस दु:ख की घड़ी में सिटी ऑफ टोरंटो के सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर अपनी मांग को प्रबल करने का प्रयास किया। ये प्रदर्शनकारी ईरान सरकार के लापरवाह रवैये के विरोध में शासन परिवर्तन की बात को दोहरा रहे थे। ज्ञात हो कि गत शनिवार को ईरानी राष्ट्र्रपति ने दुर्घटना के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि यह दुर्घटना मानवीय त्रुटि के कारण किसी ईरानी मिसाईल के कारण हुआ, जिसमें उनके अपने देश के भी कई नागरिक मारे गए, इसके लिए उन्हें बेहद दु:ख हैं और वह जल्द ही इसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। सूत्रों के अनुसार यह हमला ईरान के वरिष्ठ जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया, जिससे अमेरिकी नागरिकों के हत्या को सुलेमानी की हत्या का बदला बताया जा सकें, परंतु गलती से लड़ाकू विमान के स्थान पर लोकल विमान को निशाना बना लिया गया और इस हमले में 176 से अधिक  निर्दोष लोगों की मृत्यु हो गई। ईरान डैमोक्रेटस एसोसिएशन ऑफ कैनेडा के प्रवक्ता हामिद घारेजहने कहा कि यह घटना केवल ईरानी गुस्सा और बदला लेने का परिणाम हैं, जिससे ईरान ने अपने नागरिकों की ही जान ले ली। इसे स्वीकार करते हुए वर्तमान सरकार को हट जाना चाहिए और इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही दु:ख का समय हैं, इस स्थिति में दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता। टोरंटो में आयोजित इस रैली को शहर के प्रमुख ईलाकों से गुजार कर सिटी के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में समाप्त किया गया। लोग अपने नारों में ”वी सर्पोट अपराईजिंग इन ईरान” का नारा लगा रहे थे और वहां उपस्थित लोगों का मानना था कि अमेरिका की गलतियों की सजा कैनेडियनस युवाओं को मिली। वहीं तेहरान में भी इस प्रकार के कई प्रदर्शनों का आयोजन किया गया, जिसे पुलिस ने आक्रामक कार्यवाही करके दबाने का प्रयास किया।

You might also like

Comments are closed.