विमान हादसे के लिए ईरान पूरी जिम्मेदारी लें : ट्रुडो

औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने शनिवार को अपने संदेश में स्पष्ट कहा कि पिछले सप्ताह हुए भीषण विमान हादसे की पूरी जिम्मेदारी यूक्रेनीयन जेटलाईनर लें, जिसके कारण 176 निर्दोष लोगों की मौत हुई जिसमें से 57 कैनेडियनस थे, जिनकी मौत के दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता। इन निर्दोषों की मौत से देश को बहुत बड़ा सदमा लगा हैं और इस दु:ख से उबरने के लिए पीड़ितों को सालों लग जाएंगे, इस हादसे ने कई परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ रख दिया हैं, जिसकी भरपाई करना असंभव हैं, कैनेडा के कई युवा विद्यार्थियों की मौत इस हादसे में हुई, जिससे देश के भविष्य में जुड़ने वाले कौशल की बर्बादी का हर्जाना ईरान को भरना होगा, इसके लिए वह इसकी पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए जल्द से जल्द जांच पूरी करें और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दें, जिससे भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की कोई कोशिश भी न करें। ट्रुडो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्रपति हसन राउहानी को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस बारे में स्वयं हस्तक्षेप करना चाहिए और जांच में संबंधित देशों की मदद लेकर इसके परिणाम सभी के सामने जल्द ही प्रसारित करने चाहिए। इस हादसे में मौत तो 57 कैनेडियनस की हुई हैं, परंतु उनके कारण मौत सैकड़ों परिजनों की हो गई हैं, जैसे एक परिवार का मेल सदस्य की मौत हुई तो उसके दस वर्षीय बेटे और पत्नी की जिम्मेदारी अब कौन उठाएंगा, उनके दु:ख को समझना ही असंभव हैं। उन्होंने यह भी संभावना जताई कि यह एक मिसाईल हमला भी हो सकता हैं, जिसके लिए दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता।
ट्रुडो ने एक सम्मेलन के दौरान कहा,”हमारे गठबंधन और हमारी खुद की बुद्धिमत्ता सहित कई स्रोतों से खुफिया जानकारी है और सबूतों से पता चलता है कि विमान को ईरान ने सतह से हवा में मारी जाने वाली एक मिसाइल से मार गिराया था। यह अनायास ही हो सकता है।”
मीडिया को बताए अनुसार कैनबरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मॉरिसन ने यह बातें कही हैं। गौरतलब है कि 57 कैनेडाई नागरिकों सहित 176 लोगों के साथ बोइंग 737 जेट बुधवार सुबह तेहरान से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान के परांड और शहरियार शहरों के बीच हुए इस हादसे में 82 ईरानी, 57 कैनेडाई और 11 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई थी। हादसे के शिकार लोगों में 10 स्वीडन के, चार अफगानिस्तान, तीन जर्मनी और तीन ब्रिटिश नागरिक भी थे। इससे पहले गुरुवार को मीडिया ने बताया कि अमेरिका का मानना है कि ईरान ने गलती से यूक्रेनी विमान को मार गिराया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि विमान दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण नहीं थी, उन्होंने यह कहा कि कोई दूसरी तरफ गलती कर सकता था। यह दुर्घटना उस दिन हुई थी, जब ईरान ने कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के प्रतिशोध में बगदाद में अमेरिकी ठिकानों को लॉन्च किया था। इस बीच, यूक्रेन ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि वे मिसाइल हमले या आतंकवाद सहित दुर्घटना के कई संभावित कारणों को देख रहे हैं। स्वीडन भी गुरुवार को क्रैश जांच में शामिल हो गया है। स्वीडन के विदेश मंत्री ऐनी लिंडे ने पत्रकारों को बताया कि विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन, ईरान के विमान दुर्घटना की रिपोर्ट को बहुत गहरे तरीके से देख रहा है।

You might also like

Comments are closed.