निर्भया केस : सुनवाई के दौरान बेहोश हुईं सुप्रीम कोर्ट की जज
नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप 2012 के दोषी विनय शर्मा की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। मौत के दोषी विनय शर्मा ने न्यायालय में राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दूसरे मामला, दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने का था, जिसपर सुनवाई चल रही थी, इसी दौरान जज आर भानुमति बेहोश हो गईं। उन्हें तुरन्त दूसरे कमरे में ले जाया गया। जज आर भानुमति के बेहोश होने पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया, उन्हें तेज बुखार था। चैम्बर चैम्बर में डॉक्टरों द्वारा उसकी जांच की जा रही है। उनकी तबीयत पहले से खराब थी, लेकिन वह दवा खाकर सुनवाई करने आई थीं।
Comments are closed.