सपा का माया पर हमला, शैतान के मुंह से धार्मिक वचन ठीक नहीं लगते

लखनऊ। आइएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को लेकर राजनीतिज्ञों की बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब दुर्गा के बचाव में आगे आई बसपा प्रमुख मायावती को उनके बयानों के लिए घेरा गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से ईमानदार अफसरों को प्रताडि़त किए जाने की बात ठीक उसी तरह लगती है, जैसे शैतान के मुख से धार्मिक प्रवचन बोले जा रहे हों।
उन्होंने कहा कि बसपा की मुखिया मायावती का उत्तर प्रदेश में पांच साल का शासनकाल कितना बदनाम रहा है, इस बात से कोई अंजान नहीं है। उनके सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त थे। गुंडागर्दी और लूटपाट तो जैसे उनके शासन का हिस्सा था। यही नहीं उनके दौर में भी कई आईएएस अफसरों को बगैर किसी कारण निलबिंत किया गया है। उनके मुंह से ये सारी बातें अछी नहीं लगती है।
उन्होंने कहा कि अगर मायावती को अखिलेश सरकार के काम में कुछ अछाई नहीं दिख रही है तो इसका मतलब उनके आंखों में कचरा आ गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों मायावती ने कहा था कि दुर्गा शक्ति का निलंबन बिल्कुल सही नहीं है।

You might also like

Comments are closed.