भारतीय चौकी पर हमला, जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर!
श्रीनगर – उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे उड़ी सेक्टर में मंगलवार-बुधवार की रात करीब ढाई बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर निशाना साधते हुए गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी पाक गोलाबारी का संयम बरतते हुए जवाब दिया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की क्षति होने की अधिकारिक सूचना नहीं है। लेकिन स्थारनीय सूत्रों ने दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। उधर आज सुबह भारत-पाक के डीजीएमओ स्तर पर बातचीत हुई। भारत की तरफ से पुंछ घटना पर विरोध दर्ज कराया गया ।
यहां मिली सूचनाओं के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को करीब ढाई बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने कमलकोट गांव के पास स्थित सैन्य ठिकानों पर हल्के हथियारों के साथ गोलीबारी करते हुए मोर्टार भी दागे। पहले तो भारतीय जवानों ने संयम बनाए रखा। लेकिन जब सरहद पार से दागा गया एक मोर्टार का गोला चौकी के निकट गिरकर फटा तो भारतीय जवानों ने भी अपनी राइफलों के मुंह खोल दिए।
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिकों के घायल अथवा मारे जाने की सूचना है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अपने दो साथियों के मारे अथवा घायल होने के बाद ही पाकिस्तानी सैनिकों की बंदूकें शांत हुई। सीमा पार से गोलीबारी बंद होने के साथ ही भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई रोक दी।
अलबत्ता, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने उड़ी सेक्टर में भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तानी ठिकानों पर फायरिंग से इन्कार करते हुए कहा कि तनाव के वाबजूद हमारे जवानों ने संयम बनाए रखा है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गत सप्तानह इसी इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों का एक दल एलओसी पर भारतीय इलाके में रैकी के लिए दाखिल हो रहा था। लेकिन भारतीय जवानों ने त्वतरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की रेकी टीम को वापस भाग दिया था। भारतीय जवानों की इस कार्रवाई में रैकी टीम का एक सदस्य मारा गया था जबकि एक अन्य घायल हो गया था।
Comments are closed.