पीएम की रेस में जयललिता आगे,मोदी पीछे !

modi9_122612051912टोरंटो – गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी माने जाने वाली तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी में मोदी को पीछे छोड़ दिया है। एनआरआई भारतीय देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में जयललिता को सबसे योग्य उम्मीदवार मानते हैं। उनकी नजर में नरेंद्र मोदी का नंबर जयललिता के बाद आता है।
एनआरआई भारतीय के बीच किए गए एक सर्वे के बुधवार को हुए खुलासे में ये बातें सामने आई हैं। इस सर्वे में जयललिता को जहां 100 में से 86 अंक मिले वहीं मोदी को 81 अंक प्राप्त हुए। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 53 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं अन्य नेताओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी को सर्वे में शामिल होने के लिए न्यूनतम अर्हता अंक तक हासिल नहीं हुआ।
एक शोधकर्ता के मुताबिक प्रत्याशियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 10 मूलभूत सवाल पूछे गए और केवल जयललिता, मोदी और राहुल ही सर्वे में शामिल होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक हासिल कर सके। सऊदी अरब, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कैनेडा और सिंगापुर सहित कुल आठ देशों में निवास कर रहे लगभग 5000 भारतीय प्रवासियों से क्वएनआरआई पॉलिटिकल रिसर्च रिपोर्टक्व के लिए सवाल पूछे गए। सर्वेक्षण में राजनीतिज्ञों को 10 मानकों पर परखा गया, जिसमें शिक्षा, अनुभव, जनाधार, अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और नेतृत्व की योग्यताएं शामिल थीं।

You might also like

Comments are closed.