प्रीमियर के घर भेजे गए संदिग्ध पैकेट की जांच में जुटी टोरंटो पुलिस

टोरंटो। मंगलवार को टोरंटो पुलिस अपने पूरे दल के साथ प्रीमियर डाग फोर्ड के घर पहुंची, मामला था उनके घर पर किसी ने एक संदिग्ध पैकेट भेज दिया था। प्रीमियर कार्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रीमियर के ईटॉबीकोक स्थित घर पर एक पैकेट आया, जिसे प्रीमियर की पत्नी कारला फोर्ड ने प्राप्त किया था, पैकेट सुबह सवेरे आया, जिस पर भेजने वाले की कोई भी व्याख्या नहीं दी गई थी। टीपीएस मौके पर पहुंच गए और स्थिति संभाल ली गई, जिससे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई हानि नहीं पहुंची। ज्ञात हो कि पुलिस दल पूरी जांच में लग गए हैं और उन्होंने पैकेट का निरीक्षण करके बताया कि यह केवल एक मजाक था, जिसमें कुछ नॉन-टोक्सिक सामग्री भरी हुई थी। लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी प्रकार कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं, बताया जा रहा है कि जांच के पश्चात ही पुलिस इस बारे में सूचना जारी करेगी।

You might also like

Comments are closed.