दक्षिण पश्मि ओंटेरियो में बाधित रेलसेवाएं आरंभ हुई : वीआईए
मॉन्ट्रीयल। विया रेल ने पत्रकारों को बताया कि दक्षिण पश्चिम रेल सेवाएं गुरुवार से आरंभ हो गई हैं। रेल कंपनी के यात्रियों ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि उन्हें भी इस मार्ग पर रेल सेवाएं सुचारु होने का संदेश मिल चुका है। सूत्रों के अनुसार टोरंटो-लंदर-विंडसर, टोरंटो-सरनिया और टोरंटो-नियाग्रा के मार्गों पर चलने वाली सभी ट्रेनों को सुचारु रुप से आरंभ कर दिया गया हैं। जबकि क्यूबेक सिटी, मॉन्ट्रीयल और औटवा में अभी कुछ समय के लिए सेवाओं को चालू किया जाएगा और सन्ड्री-व्हाईट रिवर और चर्चिल- द पास के स्थानों पर रेल मार्गों को नहीं खोला गया हैं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार तक देश की 532 रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया हैं और इससे लगभग 103,000 यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। जानकारों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कई आदिवासी समूह सरकार की नई पाईपलाईन विस्तार योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके अंतर्गत उन्होंने देश के कई क्षेत्रों में अवरोध पैदा किया हुआ था, इस कारण सबसे अधिक प्रभाव में देश के रेल मार्ग हुए। सूत्रों के अनुसार अभी भी देश के कई आंतरिक ईलाकों में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल मार्ग अवरोध किए हुए हैं, जिन्हें खाली करवाने के लिए पुलिस प्रयासरत हैं और जल्द ही इन क्षेत्रों को भी खाली करवाने की बात को स्वीकार किया हैं।
Comments are closed.