जीटीए निर्माण परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए सरकार ने पेश किया नया बिल
– नए बिल पर विपक्षियों ने की टिप्पणी – कहा कि इससे पर्यावरण और गृहस्वामियों के अधिकारों को होगा हनन
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड की सरकार ने राज्य में निर्माण संबंधी सभी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विधानसभा में नया बिल पारित करने के लिए प्रस्तुत किया जिसकी सार्वजनिक घोषणा करते हुए सरकारी सूत्रों ने बताया कि इससे ग्रेटर टोरंटो एरिया के निर्माणाधीन कार्यों को गति मिल सकेगी। मंगलवार को प्रशनकाल में परिवहन मंत्री कारोलाईन मुलरॉनी ने बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बिल ”बिल्डिंग ट्रान्सीट फास्टर एक्टÓÓ में संशोधन किया जाएगा, जिसमें उन परिस्थितियों पर सरकार द्वारा जारी अनेक निर्माण योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को दूर करने की बात को स्वीकारा गया हैं। परिवहन मंत्री ने माना कि यह संभावित होता है कि कहें हुए समय के अनुसार किसी भी स्थान का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाता हैं, परंतु यदि संबंधित बाधाओं को पहले से ही दूर किया जाएं तो भविष्य में सभी योजनाओं को सुचारु रुप से चलाया जा सकेगा। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सरकार ने अपने बजट में 21वीं सदी के निर्माण हेतु 28.5 बिलीयन डॉलर की योजना को पारित किया था। इसमें कई पुरानी योजनाओं को भी पूरा करने का सपना दिखाया गया, जिसमें टोरंटो में डाउनटाऊन रिलीफ सबवै के साथ साथ ओंटेरियो लाईन, स्कारबरो सबवै विस्तार के अंदर तीन नए स्पॉटस का निर्माण आदि शामिल किया गया हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार सभी योजनाएं बहुत अधिक लाभकारी होती हैं बशर्तें उन योजनाओं में कहीं भी बेईमानी, छल या समय सीमा से अधिक विलंभ न हो, इससे जहां एक ओर योजना का खर्च बढ़ता है तो वहीं विलंभ के कारण योजना के लाभों से भी जनता खिन्न हो जाती हैं। एनडीपी समीक्षक जेसीका बेल का मानना है कि सरकार की कई निर्माण योजनाएं अत्यधिक विलंभ से चल रही हैं और सरकार द्वारा मिलकर कोई भी खर्च योजना का ब्यौरा जारी नहीं किया गया हैं, इससे राज्य के विकास में भारी अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं। समीक्षक जेसीका ने माना कि सरकार को नई निर्माण योजना को सफल बनाने के लिए उन्हें अपनी कुछ शेष बची योजनाओ को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए, जिससे जनता का विश्वास सरकार के ऊपर बढ़ें।
Comments are closed.