बालकॉनी से गिरा व्यक्ति, पुलिस लगी जांच में
टोरंटो। प्रांतीय पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया कि गत रविवार को ओकवीले स्थित एक अपार्टमेंट की बालकॉनी से अचानक एक 40 वर्षीय पुरुष के गिरने की सूचना मिली, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले का जायजा लिया और पत्रकारों को बताया कि गत रविवार को स्पीयरस रोड़ और कैर स्ट्रीट स्थित एक भवन में प्रात: 4 बजे एक आदमी और टैक्सी ड्राईवर के झड़प की आवाजें सुनाई दी गई और माना जा रहा है कि इसी झड़प में पीड़ित पुरुष दूसरी मंजिल से सीधे नीचे गिर गया। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित को तुरंत ही हैमीलटन जनरल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया हैं। मामले की गहन जांच चल रही हैं, जिसके पश्चात ही सही जानकारी सार्वजनिक की जाएंगी। प्रांतीय पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की जांच एसआईयू द्वारा जारी कर दी गई हैं और भविष्य में इसकी रिपोर्ट संस्था द्वारा ही दी जाएंगी, एसआईयू इस प्रकार की घटनाओं की जांच के लिए नियुक्त होने वाली एक एजेंसी हैं जो पुलिस की मदद से हत्या, झगड़े या बलात्कार आदि के केसों की जल्द जांच हेतु कार्य करती हैं।
Comments are closed.