पाकिस्तान में जवाहिरी की मौजूदगी पर अमेरिका चुप
वाशिंगटन – अमेरिका ने कुख्यात अलकायदा आतंकवादी अल जवाहिरी के पाकिस्तान में मौजूद होने की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बुधवार को जब मंत्रालय की प्रवकता जेन साकी से एक पत्रकार ने न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित उस खबर पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें कहा गया था कि अल जवाहरी पाकिस्तान के कबीलाई इलाके में छिपा हो सकता है, तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुझे आपसे कुछ नहीं कहना है।
न्यूयार्क टाइम्स की खबर में दावा किया गया था कि यमन में अलकायदा का वरिष्ठ नेता अल जवाहिरी पाकिस्तान के कबीलाई इलाके में छिपा हुआ है। अल जवाहिरी ही वह आतंकवादी था, जिसकी टेप की गयी बातचीत के आधार पर अमेरिका ने आतंकवादी हमले की चेतावनी जारी कर 22 देशों में अपने दूतावास फिलहाल बंद कर दिये हैं।
दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका ने पाकिस्तान में अपना दूतावासबंद नहीं किया है। साकी ने कहा कि हम हर देश पर अलग-अलग फैसला करते हैं। अपने कर्मचारियों को कैसे सुरक्षित रखना है, अपने अधिकारियों को कैसे सुरक्षित रखना है, यही हमारा पैमाना होता है।
Comments are closed.