वीआईए रेल के कर्मचारी अपने कार्यों पर पुन: लौटे
टोरंटो : मॉन्ट्रीयल। गत दिनों भारी अवरोध के पश्चात वीआईए रेल सेवा में कार्य करने वाले कर्मचारी खाली बैठने को मजबूर हो गए थे, परंतु अब अवरोध समाप्त होते ही ये कर्मचारी पुन: बहाली पर आ गए है और सुचारु रुप से अपने कार्यों में पुन: जुट गए है। जानकारों के अनुसार पिछले एक माह से अवरोधों के कारण इन कर्मचारियों को बाधाएं झेलनी पड़ रही थी, परंतु अब टोरंटो और मॉन्ट्रीयल के मध्य रेल सेवाएं नियमित चालू होने से ये कर्मचारी कार्यरत हो गए हैं, इसके अतिरिक्त टोरंटो और औटवा में भी सेवाएं सुचारु होने की घोषणा कर दी गई है। यद्यपि अभी भी सीएन रेल सेवा की कुछ सेवाएं स्थगित हैं जो जल्द ही सुचारु हो जाएंगी। अधिकारियो ने बताया कि गत माह लगभग 450 कर्मचारियों को खाली बैठना पड़ा था, जो अब नियमित कार्य करके अपने विलंभित कार्यों को साकार करेंगे। केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्रियों ने आगामी अधिकारों और शीर्षकों के लिए नए अनुबंध का अवलोकन आगामी रविवार को किया जाएगा।
Comments are closed.