स्वास्थ्य कल्याण योजनाओं से दूर हो रहे हैं वेटर्नस परिवार : सरकारी दस्तावेज
– वेटर्नस कार्यक्रम द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि राज्य सरकार की कटौती योजना में एक वर्ष के अंदर पूर्व सैनिक व उनके परिवार इस योजना से अलग हो रहे हैं
टोरंटो। आंतरिक केंद्रीय दस्तावेजों में प्रस्तुत आंकड़ों में कहा गया कि राज्यों द्वारा अपने वेटर्नस व उनके परिवारों को दी जाने वाली स्वास्थ्य कल्याण योजनाओं में धीरे-धीरे कटौती हो रही हैं, जिसका प्रमुख कारण इन लोगों का योजनाओं से अलग होना और अनियमितता बताई जा रही हैं। वेटर्नस अफेयरस विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पूर्व सैनिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं में कटौती करके करदाताओं को फंडींग में राहत दी जा रही हैं। वेटर्नस अफेयर मंत्री लॉरेन्स मक्काउले ने बताया कि पूरे वर्ष पूर्व सैन्य परिवारों को मिलने वाली परिवारिक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़े उचित नहीं आएं हैं। इसमें कई परिवारों ने राज्य की मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और धीरे-धीरे स्वत: ही इससे अलग हो गए हैं। सरकारी दस्तावेज के अनुसार उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण भी कई पूर्व सैन्य परिवार व पूर्व सैनिक इन योजनाओं से अलग हुए हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं मे कटौती की योजना के कारण कई परिवारों को स्वयं धन खर्च करके अपना ईलाज करवाना पड़ रहा हैं, जिसके कारण वे सरकारी योजनाओं से अलग हो रहे हैं, एक उदाहरण में बताया गया कि पूर्व सैनिक जॉनÓस का परिवार स्वास्थ्य लाभ योजना के लिए अभी भी प्रतीक्षा सूची में हैं और उसे अपने बच्चों के ईलाज हेतु 600 डॉलर प्रति माह खर्च करने पड़ रहे हैं, जिससे उसकी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। सरकार द्वारा मुहैया करवाने वाली मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक वर्ष में 20 सेशनस देने की योजना भी असफल होती प्रतीत हो रही हैं, इसमें बहुत कम लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा हैं और उनका मानना है कि इतने कम सेशनस से मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा, जिससे इसमें शामिल होने का अर्थ समाप्त हो जाता हैं।
Comments are closed.