न्यूयार्क-टाइम्स के बिकने की संभावना,प्रकाशक ने कहा नहीं है बिकाऊ

न्यूयॉर्क – अमेरिका के प्रमुख अखबारों में से एक द न्यूयार्क टाइम्स के मालिक और प्रकाशक ने कहा है कि उनका अखबार बिक्री के लिये नहीं है और वे किसी को इसे बेचना नहीं चाहते हैं।
कुछ दिन पहले ही द न्यूयार्क टाइम्स कंपनी ने द बोस्टन ग्लोब की बिक्री की थी, जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि न्यूयार्क टाइम्स कंपनी अपने मुख्य अखबार को भी बेच देगी। न्यूयार्क टाइम्स ने सात करोड़ डॉलर में बोस्टन ग्लोब को बास्टन रेड साकस बेसबाल टीम का बेचा है। न्यूयार्क टाइम्स ने 20 साल पहले इस अखबार को खरीदा था।
दरअसल पिछले सप्ताह अमेरिका के प्रमुख अखबार द वाशिंगटन पोस्ट की बिक्री हुई है, जिसके बाद अन्य अखबारों के बिकने की खबर बाजार में फैल गयी है।
पोस्ट को अमेजन डाट काम ने खरीदा है। न्यूयार्क टाइम्स कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रकाशक आर्थर सुल्जबर्गर जूनियर ने कहा कि हमारा परिवार न्यूयार्क टाइम्स को नहीं बेच रहा है। कंपनी के बोर्ड के सभी लोग इस अखबार के भविष्य का निर्धारण करेंगे।

You might also like

Comments are closed.