कैनेडा में बढ़ता कैंसर चिंता का कारण : स्टडी
– गत दिनों एक सार्वजनिक स्टडी में पाया गया कि देश में बढ़ती जनसंख्या और कम उम्र में तंबाकू का सेवन बन रही कैंसर की मुख्य वजह
– विशेषज्ञों का मानना है कि तंबाकू सेवन की वैध आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करना ही इस बीमारी से दूर रहने का अंतिम उपाय होना चाहिए
वैनकुअर। कैनेडियन कैंसर सोसाईटी के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. लीयाह स्मिथ ने अपनी वर्तमान रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा कि देश में बढ़ता कैंसर चिंता का कारण हैं, सर्वे में यह भी पाया गया कि देश में दिन-प्रतिदिन कैंसर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, प्रत्येक चार में से एक महिला या पुरुष इसका शिकार बन रहे हैं, जिसके प्रमुख कारणों का पता लगाना आवश्यक हैं। इस विचार को अधिक फैलाने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी की जा रही हैं, जिसमें एक तकनीकी कर्मचारी महिला ने अपने कैंसर उपचार को सभी के साथ साझा किया, उन्होंने बताया कि उसे ब्रेस्ट कैंसर हैं और जब भी वह मैमोग्राम के लिए अस्पताल गई तो एक्सरे के दौरान जब मशीन ने उसके ब्रेस्ट पर दबाव डाला तो फौरन कैंसर उभर कर सामने आ गया, जोकि बहुत अधिक तकलीफ देह था, उन्होंने यह भी कहा कि इस पीड़ा से बचने के लिए केवल सावधानी ही अंतिम उपाय हैं। सेंट जॉन्स, एन.एल. से स्मिथ ने बताया कि केवल लोगों की समझदारी, जागरुकता, शोध, सुरक्षा, स्क्रीनींग और उचित उपचार ही इसकी रोकथाम हैं, यदि कैंसर हो भी जाएं तो घबराएं नहीं और उचित ईलाज करवाएं सभी प्रकार के कैंसर का उपचार संभव हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को तंबाकू सेवन की वैध आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करनी चाहिए, जिससे कुछ वर्ष बढ़ने के कारण युवाओं में तंबाकू सेवन के प्रति और अधिक सजगता आ सके और वे इसका उपयोग न करें या बहुत कम करें जिससे इसके आदि न बन सके और कुछ समय बाद कैंसर के मरीज न बने। कैनेडियन कैंसर सोसाईटी द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष देश में 3,300 मौत का कारण कैंसर बन रहा हैं, जिसमें गैर स्मोकरस भी शामिल हैं, उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2042 तक कैनेडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर पीड़ित देश बनने की कगार पर हैं, इसे रोकना होगा और जागरुकता के उपाय अभी से करने होंगे तभी सफलता हासिल की जा सकेगी।
Comments are closed.