क्लास साईज में बढ़ोत्तरी की अभी कोई आवश्यकता नहीं : नागरिक

– सार्वजनिक परामर्श में अधिकतर अभिभावकों का मानना है कि फोर्ड सरकार की नई शैक्षणिक योजना में क्लास साईज को बढ़ाना अनावश्यक कार्य हैं।
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा जारी नई शैक्षणिक नीति के अंतर्गत प्रस्तावित इस योजना के लिए आयोजित सार्वजनिक परामर्श बैठक में अधिकतर लोगों का मानना था कि अभी फिलहाल कक्षा आकारों के बढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं। पिछले वर्ष ओंटेरियो सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई नई शैक्षणिक योजना में कक्षा आकारों को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया, इससे शैक्षणिक खर्चों में कमी की आशा जताई गई। परंतु संस्था द्वारा 7,036 लोगों के साथ की गई वार्ता के पश्चात यह निर्णय निकाला गया कि 70 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कक्षा आकारों को बढ़ाना उचित नहीं बल्कि सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों की अधिकतम 20 होनी चाहिए, जिससे किसी भी अध्यापक पर अधिक बोझ न पड़े और वे सभी विद्यार्थियों पर पूरा ध्यान दे सकें और उन्हें उचित शिक्षा दे सकें। ज्ञात हो कि फोर्ड सरकार की योजना के अनुसार सभी कक्षाओं में बच्चों की संख्या 22 से 28 तक करने का विचार कार्यन्वित करना चाहिए, जिससे न केवल अध्यापकों की संख्या में कमी की जा सकेगी बल्कि इससे शिक्षा प्रणाली पर होने वाले खर्चों को भी कम किया जा सकेगा। सरकार के लिए इस नई योजना का आरंभ 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के अंत तक प्रारंभ करना होगा। वहीं दूसरी ओर बड़ी कक्षाओं के लिए सरकार ने ई-लर्निंग सेवा आरंभ करने की बात को भी स्वीकारा, परंतु इस योजना के लिए आम सहमति नहीं बन पाई हें, सरकार का मानना है कि स्थितियां अभी भी उनके काबू में हैं और जल्द ही कुछ बदलाव करके इसे लागू कर दिया जाएगा। वहीं एनडीपी ने सोमवार को सोशल मीडिया द्वारा वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओंटेरियो सरकार केवल आरंभिक आंकड़ों को दिखा कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन सरकार ने इस बात की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे हमेशा प्रांत के उत्थान के बारे में सोचते हैं। इसलिए नई लर्निंग योजना से सभी उच्च स्तरीय विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। शिक्षामंत्री ने भी इस बात पर सहमति जताई कि जल्द ही अध्यापकों के साथ समझौता कर लिया जाएगा और नई वार्ता के पश्चात अध्यापक अपनी हड़ताल वापस ले लेगें।
You might also like

Comments are closed.