ओंटेरियो सरकार ने रिंग ऑफ फायर अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

– इस बैठक में दो नॉर्थन फर्स्ट नेशनस समुदायों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
टोरंटो। ओंटेरियो सरकार दो आदिवासी समुदायों के साथ रिंग ऑफ फायर प्रांत के साथ सड़क निर्माण योजना को आगे बढ़ाने के लिए सहमति अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, प्रीमियर डाग फोर्ड ने पत्रकारों को बताया कि मार्टन फाल्स फर्स्ट नेशन और वेबेक्यू फर्स्ट नेशन ने सोमवार को आयोजित खनन सम्मेलन के दौरान इस अनुबंध को हस्ताक्षरित किया। ज्ञात हो कि पिछली लिबरल सरकार ने इस डील के अंतर्गत नो प्रमुख समुदायों में से तीन समुदायों को शामिल करके रिंग ऑफ फायर अनुबंध को साकार किया था, परंतु उस डील को फोर्ड सरकार ने सत्ता संभालते ही निरस्त कर दिया था। नई फोर्ड सरकार ने पुराने अनुबंधों को साकार करने से पूर्व उनकी पूर्ण जांच के आदेश जारी किए और कहां कि इसकी गहन जांच के पश्चात ही उसे प्रस्तावित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इससे संबंधित किसी भी पक्ष को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एनडीपी उत्तरी विकास समीक्षक माईकल मांथा ने कहा कि इस प्रकार से पुरानी योजनाओं को समाप्त करके नई योजनाओं को कार्यन्वित करना केवल विकास कार्यों में देरी करने की राजनीति हैं। गौरतलब है कि उत्तरी ओंटेरियो में क्रोमाईट, निकल, कॉपर और प्लेटिनम आदि खनन की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैं, जिसके लिए पूरी दुनिया में यह क्षेत्र प्रख्यात भी हैं। आंकड़ों की माने तो यहां किसी भी क्षेत्र में 30 बिलीयन डॉलर से 60 बिलीयन डॉलर तक का खनिज मिलना आम बात हैं।
You might also like

Comments are closed.