स्काबो सबवै और एगलीनटन वेस्ट एलआरटी का विस्तार अर्थव्यवस्था को देगा और अधिक मजबूती : मैट्रोलिंक्स
टोरंटो। मैट्रोलिंक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में स्कारब्रो सबवै और एगलीन्टन वेस्ट एलआरटी का विस्तार खर्चीला अवश्य लग रहा हैं, परंतु इसका लाभ भविष्य में मिलेगा जिससे देश को न केवल यातायात में अधिक सुविधाएं मिलेगी बल्कि कई गुणा अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोत्तरी होगी। जानकारों के अनुसार इस समय किए बिलीयनस डॉलर का खर्च आने वाले समय में कई गुणा बढ़कर लाभ देगा। मैट्रोलिंक्स के अधिकारियों ने आगे कहा कि इस विस्तार का लाभ अगले 60 वर्षों तक मिलने की संभावना हैं जिसमें 6 बिलीयन डॉलर की अनुमानित आर्थिक लाभ मिलेगा, जिसके लिए अभी 2.8 बिलीयन डॉलर का निवेश करना होगा। मैट्रोलिंक्स ने बताया कि एगलीन्टन वेस्ट एलआरटी विस्तार से पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साथ निकटवर्ती ईलाकों का भी विकास संभव हो सकेगा। आंकड़ों के अनुसार इस योजना में जहां 4.9 बिलीयन डॉलर का कुल निवेश होगा, वहीं 1.7 बिलीयन डॉलर के वित्तीय लाभ से कई अन्य योजनाओं को भी साकार किया जा सकेगा। टोरी ने पत्रकारों को बताया कि इस प्रस्ताव के विस्तार के लिए हम सभी ने सहमति जताई हैं, परंतु इसके लिए देश की सभी तीनों सरकारों की सहमति आवश्यक हैं इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों को प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं और उनके जवाब की प्रतीक्षा हैं। इसके अलावा हम सभी प्रकार की चर्चा के लिए भी तैयार हैं।
स्कारब्रो सबवै विस्तार से बढ़ेगें 52,000 से अधिक नए यात्री:
स्कारब्रो सबवै विस्तार के कारण भविष्य में 52,000 नए यात्रियों के बढ़ने से इसका व्यापार कहां तक पहुंचेगा इस बात का अनुमान लगाना ही कठिन हैं, लाभ का आंकड़ा तीन गुणा तक अधिक हो सकता हैं। इसके अलावा तीन नए स्टेशनों के निर्माण से इस योजना को और अधिक लाभ मिलने की संभावना हैं जिसमें शैपर्ड एवैन्यू और मक्काउन रोड़ आदि को भी और अधिक विकसित किया जा सकेगा।
विस्तार से न केवल यातायात की समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकेगा, अपितु बड़ी संख्या में रोजगार को भी प्रगति मिलेगी। आंकड़ों के अनुसार नए स्टेशनों में 10 मिनट की वाक सुविधा पर 34,000 नए रोजगारों की बात को स्वीकारा गया हैं। इस योजना के पूर्ण होने के पश्चात इससे प्रतिदिन 13,000 नए यात्रियों की जुड़ने की बात को भी स्वीकारा गया हैं।
Comments are closed.