चीन से बाहर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 61000 : डब्ल्यूएचओ
मॉस्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन के बाहर कोरोनावायरस संक्रमण से कम से कम 9700 नये मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61000 हो गई है। डब्ल्यूएचओ की शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान चीन के बाहर 135 देशों में 9751 नये मामले सामने आये है। इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61518 हो गयी है। वैश्विक स्तर पर यह संख्या 142000 बतायी जा रही है। इस अवधि के दौरान चीन के बाहर 424 लोगों की मौत होने से यह संख्या बढ़कर 2199 हो गई। डब्ल्यूएचओ ने चीन में संक्रमण से 14 की मौत और संक्रमण के 18 नये मामले दर्ज किये है।
Comments are closed.