स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
मैड्रिड। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज कोरोना वायरस से संक्रमित है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार देर रात इसकी पुष्टि है। सरकार के सूत्रों के अनुसार सांचेज और गोमेज की हालत स्थिर है और दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताये गये उपायों का पलान कर रहे है। सांचेज ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर देश में सभी राज्यों के बार, रेस्तरां, सिनेमा, स्कूलों और विश्वविद्यालयों को अगले 15 दिनों के लिये बंद करने के अनुमोदन को मंजूरी दी। इस महामारी से निपटने के लिये सेना की भी मदद ली जा रही है। स्पेन में 50 नये मामले सामने के आने के बाद यहां इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6300 हो गयी है। ट्रेनों और बसों में यात्रा करने वालों की संख्या कम हो गयी है। स्पेन के दूसरे उप प्रधानमंत्री पाब्लो इग्लेसियस के साथी, इक्विनिटी मंत्री इरेन मोनटेरो कोनोरा वायरस से संक्रमित है
Comments are closed.