कोविड-19 प्रकोप नियंत्रण हेतु जल्द ही बुलाई जाएंगी संसद
नए नियमों को पारित करने के लिए होगा हाऊस ऑफ कोमनस का आयोजन
औटवा। सरकारी सूत्रों के अनुसार कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सरकार ने जल्द ही हाऊस ऑफ कोमनस को बुलाने का प्रस्ताव रखा हैं, मंगलवार को बुलाई जाने वाली इस संसद में वायरस आपदा से बचने के लिए नए नियमों को प्रस्तावित किया जा सकता हैं, अधिकारियों द्वारा मीडिया को दी जानकारी के अनुसार आगामी सत्र में व्यापारियों और अन्य संबंधित कार्यों के लिए कुछ राहत देने की घोषणाएं की जा सकती हैं और इसके अलावा स्थितियों के अनुसार कुछ पूर्व नियमों में भी बदलाव किए जा सकते हैं। ज्ञात हो कि 13 मार्च को आयोजित संसद में पूरे में देश में सामाजिक दूरियों और शटडाउन को लागू किया गया था, जिसके लिए सांसदों की सीमित संख्या को बुलाकर इसे पारित किया गया था, परंतु अब इसमें बदलाव की आवश्यकता देखते हुए पुन: संसद बुलाने पर विचार किया गया हैं। नए आदेशों के अंतर्गत इस बार 20 सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य होगी जिसमें स्पीकर भी शामिल हैं। इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू की घोषणाओं पर विचार करते हुए उन्हें पारित किया जाएंगा जिसमे लोगो को इम्पलॉयमेंट इंश्योरेंस के लिए सुगमता से योग्यता देने के प्रस्ताव को भी पारित करने की संभावना जताई जा रही हैं।
Comments are closed.