कंसरवेटिव नेतृत्व के मतदान को आगे बढ़ाना ही उचित निर्णय : ओटूले

औटवा। कंसरवेटिव नेतृत्व के उम्मीदवार ईरीन ओटूले ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा परिस्थितियां देखते हुए अभी किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार करने के बजाएं स्वयं को सुरक्षित रखना अधिक महत्वपूर्ण होगा, इसलिए 27 जून को होने वाले मतदान को टालने की सिफारिश करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख के चयन से अधिक महत्वपूर्ण संबंधित सभी पार्टी वर्करों की स्वास्थ्य सुरक्षा हैं। उन्होंने अपने सभी प्रचार टीम को भी इस बात की गंभीरता बताते हुए कहा कि इस समय स्वयं का बचाव करना अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा पार्टी के अन्य सांसद व संबंधित लोगों को भी इस समय सावधानी रखने की बहुत अधिक आवश्यकता हैं। रविवार को अपने एक वीडियो संदेश द्वारा उन्होनें यह बात सार्वजनिक तौर पर सभी को बताई और कहा कि पीसी पार्टी से संबंधित सभी कार्यकर्त्ता पार्टी प्रमुख चयन प्रक्रिया को अधिक प्रसारित न करके इस वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरुक करे।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौड़ से मैं अलग नहीं हुआ हूं और मुझे पूरी आशा है कि भविष्य में मैं ही इस पद को प्राप्त करुंगा, परंतु अपने समर्थकों की स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए मैं इस मतदान को आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर कर रहा हूं, क्योंकि सबसे पहले जनता की सुरक्षा सबसे पहले हैं कोई भी पार्टी पद उसके बाद ही कोई कार्य महत्वपूर्ण हैं। आंकड़ों के अनुसार कंसरवेटिव नेतृत्व की दौड़ में ओटूले सबसे आगे हैं और अन्य पार्टी सदस्यों का मानना है कि ओÓटूले ही नए केंद्रीय नेतृत्व के लिए पार्टी का चयन बन सकते हैं। पिछले सप्ताह ही इस विषय पर नए आदेश जारी करते हुए ओंटेरियो सांसद डेरेक स्लोअन ने कहा कि 17 अप्रैल की अंतिम तिथि को समाप्त कर दिया गया हैं और 25 मार्च की भी समय सीमा को हटाते हुए नए आदेशों तक कोई भी अन्य पार्टी सदस्य इस दौड़ में शामिल हो सकता हैं जिसमें उम्मीदवार को 300,000 डॉलर और 3,000 हस्ताक्षरों के साथ अपना पक्ष रखना होगा। ज्ञात हो कि इस दौड़ में ओÓटूले के अलावा स्लोअन, टोरंटो लॉयर लेसलयन ल्यूलस और पूर्व कंसरवेटिव  कैबीनेट मंत्री पीटर मैक्के भी इस दौड़ में शामिल हैं और ये सभी उम्मीदवार पार्टी पद के लिए नई आवश्यकताओं की पूर्ति में लगे हुए हैं। मौजूदा स्थितियों को देखते हुए पार्टी ने उम्मीदवारों की अंतिम तिथि को 25 मार्च से बढ़ाकर अगले दो सप्ताह तक कर दिया हैं।
You might also like

Comments are closed.